सुको महालदार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे कीर्तन सुनने के बाद मां हमारे घर आयी थी. मायके से हम दोनों बहनों की ससुराल की दूरी केवल आधा किलोमीटर है. मेल-मुलाकात के बाद रात में ही मां अपने घर चली गयी. वह घर में अकेले ही रहती थीं. शनिवार की सुबह मां हमारे घर नहीं आयी. सुबह करीब 11 बजे मां के घर गयी, तो देखा कि दरवाजा खुला है. बिस्तर पर मां का निर्वस्त्र शव पड़ा हुआ था. पहनने के कपड़े नीचे फेंके हुए थे. घर की छत का कई टाली हटाया हुआ था. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. मृतका की दोनों बेटियों का आरोप है कि किसी ने उनकी मां के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि मृतका की नाक और मुंह पर खून लगा हुआ है. गले पर दम घोंटे जाने का निशान है. पुलिस ने महिला के शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी देखे हैं. प्राथमिक अनुमान है कि बलात्कार के बाद दम घोंटकर महिला की हत्या की गयी है. पुलिस का मानना है कि दुष्कर्मी छत का टाली हटाकर घुसा और वारदात के बाद दरवाजा खोलकर भाग निकला. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी एक था या इससे ज्यादा.
गाजोल थाने के ओसी संजीव विश्वास ने बताया कि मां की मौत की खबर पाकर बेटा नयन मंडल दिल्ली से रवाना हो चुका है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.