करया के झाउतल्ला रोड में 21 अप्रैल को घटी थी घटना
कोलकाता. 21 अप्रैल की दोपहर को करया इलाके में प्रीति जाजू (33) नामक एक गृहवधू की तीन मंजिली इमारत की छत से गिरकर मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद उसके मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति रितेश जाजू को 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश करने पर पहले उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.
हिरासत की मियाद पूरी होने पर फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. बेटी की मौत की खबर पाकर उसके मायकेवालों ने करया थाने में बेटी को आत्महत्या के लिए बाध्य करने के आरोप में उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में कहा गया था कि उनकी बेटी गुड़गांव की रहनेवाली है. शादी के बाद से ससुराल में उसपर अत्याचार होता था. 10 मई को वह मायके आनेवाली थी. इसके पहले वह ऐसा कदम उठाने को बाध्य हो गयी.