Advertisement
महिला तड़पती रही, पुलिस ताकती रही
हावड़ा: हावड़ा स्टेशन के पास एक महिला बस की चपेट में आने से घायल हो गयी. वह 20 मिनट तक सड़क पर दर्द से छटपटाती रही, लेकिन पास में खड़ी पुलिस वैन से कोई भी पुलिस वाला मदद के लिए नहीं अाया. अंत में राहगीरों ने टैक्सी से उसे हावड़ा मैदान स्थित रेलवे अस्पताल पहुुंचाया. […]
हावड़ा: हावड़ा स्टेशन के पास एक महिला बस की चपेट में आने से घायल हो गयी. वह 20 मिनट तक सड़क पर दर्द से छटपटाती रही, लेकिन पास में खड़ी पुलिस वैन से कोई भी पुलिस वाला मदद के लिए नहीं अाया. अंत में राहगीरों ने टैक्सी से उसे हावड़ा मैदान स्थित रेलवे अस्पताल पहुुंचाया. उसके दाहिने हाथ की हड्डी चार जगह से टूट गयी थी. उसके हाथ का ऑपरेशन करीब साढ़े चार घंटे तक चला. इसके बाद उसे आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. उसके सिर पर भी चोट लगी है. घायल महिला की पहचान पन्ना देवी यादव (52) के रूप में हुई है. वह हावड़ा मैदान इलाके की रहनेवाली है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह भूतनाथ मंदिर जाने के लिए पन्ना देवी हावड़ा मैदान से बस में बैठी. 5:30 बजे के करीब बस से हावड़ा स्टेशन के पास उतरने के दौरान पीछे से आ रही एक सरकारी बस ने उसे धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही गोलाबाड़ी थाना की वैन खड़ी थी. लोगों ने पुलिसकर्मियों से एंबुलेंस बुलाने की मांग की. आरोप है कि वैन में बैठे पुलिसवालों ने घायल की सुध नहीं ली. 20 मिनट तक घायल महिला सड़क पर छटपटाती रही. अंत में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. राम विलास यादव ने बताया कि उनकी पत्नी पन्ना देवी का ऑपरेशन हुआ है. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है. उधर, घटना के बाद घातक बस का चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सांसद ने पुलिस को दिये थे आठ एंबुलेंस
सांसद प्रसून बनर्जी ने पिछले साल अपने सांसद कोटे से हावड़ा सिटी पुलिस को आठ ट्रॉमा केयर एंबुलेंस प्रदान किया था. लेकिन घायल महिला सड़क पर पड़ी और एक भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस संबंध में एसी और डीसी नॉर्थ से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement