Advertisement
जानलेवा हमले के आरोपी का शव लॉज में मिला
बिस्तर पर पड़ा था शव, कमरे से हथियार व कीटनाशक बरामद कालीघाट में दंपती पर हमला का था आरोप हावड़ा. दंपती पर जानलेवा हमला मामले में फरार आरोपी का शव एक लॉज से बरामद किया गया. मृतक का नाम रौशन लाल बड़ड़िया (38) था. घटना के बाद उसका एक साथी फरार है. यह घटना गोलाबाड़ी […]
बिस्तर पर पड़ा था शव, कमरे से हथियार व कीटनाशक बरामद
कालीघाट में दंपती पर हमला का था आरोप
हावड़ा. दंपती पर जानलेवा हमला मामले में फरार आरोपी का शव एक लॉज से बरामद किया गया. मृतक का नाम रौशन लाल बड़ड़िया (38) था. घटना के बाद उसका एक साथी फरार है.
यह घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत रोजमेरी लेन स्थित महावीर लॉज की है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कमरा से पुलिस ने हथियार और कीटनाशक भी बरामद किया है. रौशन की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. पुलिस ने बताया कि उसके एक हाथ की कलाई कटी हुई थी. शव पर जख्म का कोई गहरा निशान नहीं मिला है. पुलिस लॉज के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, महावीर लॉज में शनिवार रात 10 बजे दो युवकों ने एक कमरा बुक कराया. प्रमाणपत्र के रूप में रौशन ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिया था, जिसमें उसका पता कोलकाता, बांगुर दर्ज है. नियमानुसार, स्थानीय पता पर होटल या लॉज में कमरा नहीं दिया जाता है.
लेकिन रौशन ने मैनेजर से कहा था कि उसके हाथ में चोट लगी है. उसका घर बहुत दूर है आैर रविवार को उसे डॉक्टर के पास जाना है. इस कारण उसे रातभर के लिए एक कमरा चाहिए. उसकी बातों पर यकीन कर मैनेजर ने कमरा दे दिया. इसके बाद रौशन और उसका दोस्त कमरे में चले गये. रविवार सुबह 9:30 बजे लॉज के एक कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. शक होने पर पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस की मौजूदगी में दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया. कमरे में बिस्तर पर राैशन मृत पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया. रौशन लाल बड़ड़िया के ड्राइविंग लाइसेंस पर 94/95, ब्लॉक- सी पता अंकित है, जबकि पुलिस ने बताया कि वह फिलहाल डी/ ए-159, सॉल्टलेक, सेक्टर वन में रहता था. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि वह बुकी था. रुपयों को लेकर नरेंद्र जैन के घर पहुंचा था.
दंपती को छत पर ले जाकर भुजाली से किया वार : शनिवार रात रौशन अपने एक दोस्त के साथ कालीघाट थाना अंतर्गत काली टेंपल रोड इलाके में रहने वाले अपने एक परिचित नरेंद्र जैन के घर पहुंचा. घर पर नरेंद्र की पत्नी सरला जैन भी थी. राैशन ने सरला से कुछ नास्ता देने को कहा.
नास्ता करने के बाद रौशन दंपती के साथ छत पर चला गया. आरोप है कि छत पर उसने भुजाली से दंपती पर हमला कर दिया. चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन दोनों फरार हो गये. दंपती की बेटी ने इसकी शिकायत कालीघाट थाना में दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement