Advertisement
लापता छात्र का पटरी पर मिला शव
साइकिल से ट्यूशन पढ़ने गया था छात्र, साइकिल का कोई पता नहीं हावड़ा-खड़गपुर रेल सेक्शन के राजारामतल्ला स्टेशन के पास मिला शव मध्य हावड़ा के बेंटरा थाना अंतर्गत वृंदावन लेन का रहनेवाला था छात्र बैग से छात्र के घर का पता व मोबाइल नंबर निकाला गया हावड़ा : घर से ट्यूशन पढ़ने निकले एक छात्र […]
साइकिल से ट्यूशन पढ़ने गया था छात्र, साइकिल का कोई पता नहीं
हावड़ा-खड़गपुर रेल सेक्शन के राजारामतल्ला स्टेशन के पास मिला शव
मध्य हावड़ा के बेंटरा थाना अंतर्गत वृंदावन लेन का रहनेवाला था छात्र
बैग से छात्र के घर का पता व मोबाइल नंबर निकाला गया
हावड़ा : घर से ट्यूशन पढ़ने निकले एक छात्र का शव रेल पटरी पर मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम सुतीर्थ दास (15) है. वह नौवीं कक्षा का छात्र था. रविवार दोपहर उसका शव दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर रेल सेक्शन के राजारामतल्ला स्टेशन के पास मिला. मौके पर पहुंची सांतरागाछी जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. छात्र की मौत कैसे हुई, इसे लेकर अभी भी रहस्य बरकरार है.
जानकारी के अनुसार, मध्य हावड़ा के बेंटरा थाना अंतर्गत वृंदावन लेन का रहनेवाला छात्र रविवार सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला. वह ट्यूशन पढ़ने भी गया था, लेकिन वहां से निकलने के बाद फिर घर वापस नहीं लौटा.
समय पर नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दोपहर बाद सांतरागाछी जीआरपी को खबर मिली कि रेल पटरी के बीच एक किशोर का शव पड़ा हुआ है. शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू हुई. रेल पटरी के पास पड़े छात्र के बैग से उसके घर का पता व मोबाइल नंबर निकाला गया व परिजनों को खबर दी गयी. परिजनों से इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि आखिर सुतीर्थ क्यों वहां गया, यह उनकी भी समझ के बाहर है. साथ ही उसकी साइकिल भी अब तक नहीं मिली है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर घटना की जांच कर रही है.
सुतीर्थ की मौत रेल लाइन पार करते हुए हादसे में हुई या किसी रंजिश के तहत किसी ने उसकी हत्या कर दी. इसकी जांच की जा रही है. जब वह साइकिल लेकर निकला था तो उसकी साइकिल कहां गयी?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement