35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता:मोदी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं

कोलकाता : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कोलकाता में जनसभा से पहले भाजपा ने आज कहा कि सेना ने आखिरी समय में मोदी के हेलीकॉप्टर को शहर स्थित रेस कोर्स मैदान में उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. भाजपा ने इसमें केंद्र द्वारा ‘‘षड्यंत्र’’ का आरोप लगाया. पश्चिम […]

कोलकाता : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कोलकाता में जनसभा से पहले भाजपा ने आज कहा कि सेना ने आखिरी समय में मोदी के हेलीकॉप्टर को शहर स्थित रेस कोर्स मैदान में उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. भाजपा ने इसमें केंद्र द्वारा ‘‘षड्यंत्र’’ का आरोप लगाया.

Undefined
कोलकाता:मोदी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं 2



पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदीजी कल ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में एक रैली को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचेंगे लेकिन सेना ने उनके हेलीकॉप्टर को रेस कोर्स मैदान में उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि सेना के अनुसार रेस कोर्स मैदान का इस्तेमाल केवल राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री द्वारा किया जा सकता है, एक राजनीतिक व्यक्ति द्वारा नहीं. सिन्हा ने कहा, ‘‘यदि उन्होंने हमें दो या तीन दिन पहले बता दिया होता तो हमने दूसरी व्यवस्था कर ली होती। केंद्र सरकार ओछी और तुच्छ राजनीति कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि यातायात जाम से बचने के लिए मोदी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर से लाने की योजना बनायी गई थी.

उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि आखिरी समय में अनुमति देने से इनकार कर दिया गया. यह संप्रग सरकार का षड्यंत्र है.’’ सिन्हा ने कहा कि गुजरात सरकार ने सैन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर मोदी के हेलीकाप्टर को रेस कोर्स मैदान में उतरने की इजाजत मांगी थी. उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने सैन्य अधिकारियों को एक औपचारिक अनुरोध भेजा था. उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक आधिकारिक अनुरोध भेजे जाने पर उन्होंने उसे खारिज कर दिया. हमने उन्हें एक लिखित घोषणा करने के लिए कहा है लेकिन उन्होंने हमें अभी तक ऐसी कोई चीज जारी नहीं की है.’’ कई प्रयासों के बावजूद यहां सेना के प्रवक्ता से सम्पर्क नहीं किया जा सका.

सिन्हा ने गुजरात सुरक्षा अधिकारियों से कथित रुप से सहयोग नहीं करने के लिए राज्य सरकार की भी आलोचना की. उन्होंने सवाल किया, ‘‘राज्य और केंद्र दोनों ही हमसे सहयोग नहीं कर रहे. राज्य सरकार ने यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए आने वाले एनएसजी और गुजरात अधिकारियों के लिए यहां खाने और ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की है. क्या चीजें इस तरह से चलनी चाहिए.’’

तीन मंच होंगे

ब्रिगेड रैली की बात की जाये तो यहां कुल तीन मंच बनाये जा रहे हैं. तीनों ही मंच 48 गुणा 16 फुट के आकार के होंगे. मुख्य मंच की ऊंचाई 12 फुट की है. बाकी दोनों मंच की ऊंचाई आठ-आठ फुट होगी. 12 एलक्ष्डी टीवी की भी व्यवस्था मैदान में रहेगी. मुख्य मंच पर नरेंद्र मोदी के अलावा, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरुण गांधी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, राहुल सिन्हा व प्रदेश भाजपा के सभी पूर्व अध्यक्ष बैठेंगे. बाकी के दो मंच पर पार्टी के विशिष्ट पदाधिकारी बैठेंगे. प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि पार्टी की ओर से श्री मोदी को भाषण के जो बिंदु भेजे गये हैं उनमें नेताजी अंतध्र्यान रहस्य, बांग्लादेश से आने वाले हिंदू शरणार्थी, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिलाओं के खिलाफ बढ़ता अत्याचार प्रमुख हैं. श्री सिन्हा ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि ब्रिगेड में सभा का हिस्सा बनने के लिए पैसे नहीं लगेंगे.

पूर्व डीजीपी आरके हांडा और बीके शर्मा भाजपा में हुए शामिल
मोदी की जनचेतना सभा के पहले पार्टी में विशिष्ट व्यक्तियों का शामिल होना जारी है. सोमवार को अभिनेता नीमू भौमिक, पूर्व डीजीपी आरके हांडा और बीके शर्मा के अलावा कई अन्य पूर्व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भाजपा में शामिल हुए.

हजारों पुलिसवाले रहेंगे तैनात
बुधवार सुबह छह बजे से ही पांच से छह हजार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया जायेगा. सोमवार दोपहर लालबाजार से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ब्रिगेड का दौरा किया. इसके अलावा लालबाजार में ब्रिगेड की सभा को लेकर बैठक का दौर जारी है.

30 से ज्यादा कैमरे लगाये
राजीव मिश्र ने बताया कि पूरे ब्रिगेड मैदान में तीस से अधिक कैमरे लगाये गये है, इसके अलावा छह वाच टावर भी बैठाये गये है. जिससे सभा के दौरान पूरे मैदान में मौजूद संदिग्ध लोगों की हरकतों पर निगरानी रखी जा सके. उन्होंने बताया कि खोजी कुत्ते व बम निरोधी दस्ते की मदद से पूरे मैदान के चारों तरफ रविवार रात से ही निगरानी रखी जा रही है. पूरे ब्रिगेड मैदान में पांच सौ पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये है, जो 24 घंटे वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए है. इसके अलावा मंगलवार से ही ब्रिगेड मैदान के आसपास के बहुमंजिली इमारत पर पुलिस का पहरा बिठा दिया जायेगा. यही नहीं कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी पहले से ही इस सभा ते पहले सफेद पोशाक में ब्रिगेड की निगरानी कर रहे है.

एनएसजी की टीम पहुंची
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एनएसजी की सुरक्षा प्राप्त है. लिहाजा उनकी सभा के 48 घंटे पहले एनएसजी की टीम सोमवार रात महानगर पहुंच गयी. टीम के कुछ लोगों ने पुलिस के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मोदी की सुरक्षा के लिए पहले ही गुजरात पुलिस की तरफ से वहां के आइजी (सीआइडी) एसएस त्रिवेदी व एसपी लालबाजार आकर उनके अलावा ज्वायंट सीपी (इंटेलिजेंस) दिलीप बनर्जी से मुलाकात की. इसके बाद से वहां के कुछ पुलिस अधिकारी मोदी की सुरक्षा के लिए महानगर पहुंच चुके है.

मंच से 60 फीट दूर रहेंगे लोग
राजीव मिश्र ने बताया कि मोदी की सभा के दौरान मंच से 60 फीट दूर समर्थकों को रखा जायेगा. मैदान घुसने के द्वार की संख्या में कमी की गयी है. सभी द्वार में डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर बिठाया गया है. मंच स्थल के सामने 20 हजार कुर्सी रखी गयी है. जिससे पीछे के लोगों को मोदी स्पष्ट देख सके.

पूरे मैदान में सख्त बैरिकेड
मैदान के अंदर भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस ने पूरे मैदान में सख्त बैरिकेड बना कर मैदान को ब्लाक में बांट दिया है, जिससे सभा चलने के दौरान प्रत्येक ब्लाक के लोग ब्लाक के अंदर ही रह सके. कुल मिला कर ब्रिगेड की सभा के लिए कोलकाता पुलिस की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें