9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 लोस चुनाव:कांग्रेस और आरएसएस के बीच सीधा मुकाबला

कोलकाता : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में साफ तौर पर कांग्रेस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच मुकाबला होगा. साथ ही कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं करेगी.रमेश ने डब्ल्यूबीपीसीसी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘साल 2014 के लोकसभा […]

कोलकाता : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में साफ तौर पर कांग्रेस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच मुकाबला होगा. साथ ही कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं करेगी.रमेश ने डब्ल्यूबीपीसीसी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘साल 2014 के लोकसभा चुनाव में साफ तौर पर कांग्रेस और आरएसएस के बीच मुकाबला होगा और हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. भाजपा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इशारे पर काम कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाइन पर कांग्रेस से लड़ने में अक्षम भाजपा सांप्रदायिकता का कार्ड खेल रही है ताकि मतों का ध्रुवीकरण कर सके और जंग जीत सके.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वे अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब नहीं होंगे.’’ एक सवाल का जवाब देते हुए रमेश ने सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ पश्चिम बंगाल में किसी भी चुनावी गठबंधन की संभावना से इंकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ऐसी किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी जिसका लोकसभा उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा के साथ तालमेल है, जैसा कोलकाता के निकट औद्योगिक निर्वाचन क्षेत्र (हावड़ा लोकसभा सीट) में हुआ.’’केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस अब भी क्षेत्रीय दल है. हो सकता है उसने अन्य राज्यों में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा हो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव अपनी उपलब्धियों और सूचना के अधिकार कानून, मनरेगा, वन अधिकार कानून, 6 से 14 साल के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और नया भूमि अधिग्रहण कानून के जरिए सफलता के आधार पर लड़ेगी, जो काफी लोकप्रिय है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें