21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Auction 2026: नीलामी में चमक सकती है इन 5 भारतीयों की किस्मत! एक खिलाड़ी पहली बार खेलेगा लीग

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. इस निलामी में कई भारतीय खिलाडी चर्चा में हैं. वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, सरफराज खान और आकिब नबी पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल प्रदर्शन ने इन खिलाडियों की मांग बढ़ा दी है.

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) का मिनी ऑक्शन आज (16 दिसंबर) को अबू धाबी में होने जा रहा है. इस निलामी को लेकर सभी फ्रेंचाइजी की नजर भारतीय खिलाडियों पर टिकी हुई है. इस बार कुल 359 खिलाडियों पर बोली लगेगी, जिनमें कई युवा और अनुभवी भारतीय नाम शामिल हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में हालिया प्रदर्शन के आधार पर कुछ खिलाडियों की डिमांड ज्यादा रहने की उम्मीद है. आसान शब्दों में कहें तो यह ऑक्शन कई भारतीय खिलाडियों की किस्मत बदल सकता है. आइए जानते हैं ऐसे पांच भारतीय खिलाडी, जिन पर इस मिनी ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है.

वेंकटेश अय्यर बन सकते हैं सबसे महंगे भारतीय

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले भारतीय खिलाडी माने जा रहे हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. वेंकटेश के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है और वह टॉप ऑर्डर के साथ साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं. ऑलराउंडर होने के कारण फ्रेंचाइजी उन पर भरोसा दिखा सकती हैं. यही वजह है कि उनके लिए कई टीमों के बीच बोली की जंग देखने को मिल सकती है.

रवि बिश्नोई पर हो सकती है जबरदस्त बिडिंग

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नाम दर्ज कराया है. रवि बिश्नोई टी20 फॉर्मेट में अपनी कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. पावरप्ले और मिडिल ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. भारतीय स्पिनर की तलाश में रहने वाली टीमें उन पर बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं.

आकाश दीप तेज गेंदबाजी का मजबूत विकल्प

तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए 1 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा है. आकाश दीप अब तक आईपीएल में 14 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने अपनी गति और लाइन लेंथ से प्रभावित किया है. वह नई गेंद के साथ साथ डेथ ओवरों में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों की मांग हमेशा ज्यादा रहती है. ऐसे में आकाश दीप पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है.

सरफराज खान की फॉर्म दिला सकती है मोटी रकम

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बेस प्राइस इस ऑक्शन में 75 लाख रुपये है. ऑक्शन से पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. असम के खिलाफ शतक और हरियाणा के खिलाफ अर्धशतक ने उनकी दावेदारी मजबूत कर दी है. सरफराज की बल्लेबाजी में निरंतरता और आक्रामकता दोनों दिखती है. मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की सोच रखने वाली टीमें उन पर भरोसा जता सकती हैं.

आकिब नबी पर फ्रेंचाइजी की नजर

जम्मू और कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकिब नबी (Auqib Nabi) इस समय अपनी तेज गेंदबाजी के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 15 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया है. आकिब ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. कम कीमत और शानदार प्रदर्शन के कारण वह कई टीमों के लिए फायदेमंद सौदा साबित हो सकते हैं. इसी वजह से उन पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Auction: किसके पास कितना बड़ा पर्स, कितने खाली स्लॉट, जानें नियमों के साथ सारा डिटेल्स

IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel