28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक फ्लैट में टॉलीवुड अभिनेत्री ने लगायी फांसी, दूसरे फ्लैट से सहेली भी कूदी

-पर्णश्री इलाके के फ्लैट में फांसी लगाने वाली फिल्म अभिनेत्री की हुई मौत -कोलकाता ब्यूरो-कोलकाताः महानगर के दो अलग जगहों पर दो टॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने जान देने की कोशिश की. एक ने दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में स्थित अपने फ्लैट में खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि […]

-पर्णश्री इलाके के फ्लैट में फांसी लगाने वाली फिल्म अभिनेत्री की हुई मौत

-कोलकाता ब्यूरो-
कोलकाताः महानगर के दो अलग जगहों पर दो टॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ने जान देने की कोशिश की. एक ने दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में स्थित अपने फ्लैट में खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि दूसरे ने उत्तर 24 परगना के बड़ानगर में स्थित अपने इमारत से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि पहली घटना में युवती की मौत हो गयी, जबकि दूसरी घटना में अभिनेत्री बुरी तरह से घायल हुई है. अस्पताल में गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है. हालांकि दोनों ही घटनाओं के पीछे के सटिक कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

कब घटी घटना

पुलिस के मुताबिक पहली घटना दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके के बनमाली नस्कर रोड में गुरुवार दोपहर 11.50 के करीब घटी. यहां 23 वर्षीय दिशा गांगुली नामक बांग्ला फिल्म व सीरियल में काम करने वाली युवती रहती है. काम के सिलसिले में माता पिता साउथ अफ्रीका में रहने के कारण वह इस फ्लैट में अपने 12 वर्षीय नौकरानी के साथ रहती थी. गुरुवार दोपहर को उसके प्रेमी व फिल्म अभिनेता बिबाशायन घोष ने पर्णश्री थाने के अधिकारियों को फोन पर बताया कि उसकी प्रेमिका दिशा गांगुली कमरे में पंखे से लटक रही है. वहां पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूछताछ में बिबाशायन ने बताया कि बुधवार को इडेन में आइपीएल मैच देखकर बेलियाघाटा स्थित उसके घर से रात का खाना खाकर दिशा पर्णश्री में अपने घर चली गयी. सुबह कई बार फोन करने पर जवाब नहीं मिला तब वह उसके घर पहुंचा और आवाज लगायी. जवाब नहीं मिलने पर कमरा तोड़कर उसके फ्लैट में घुसा तो बेडरूम में दिशा को पंखे से लटकता हुआ देखा.

मौत की खबर मिलते ही सहेली ने भी लगायी छलांग

पुलिस दिशा के जान देने के पीछे के कारण का पता लगाने में जुटी ही थी इतने में पता चला कि बड़ानगर में रहने वाली उसकी पक्की सहेली व 23 वर्षीय अन्य टीबी अभिनेत्री भी अपने फ्लैट से कूद गयी है. गंभीर हालत में अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का अनुमान है कि सहेली की मौत की खबर सुनकर उसने ऐसा कदम उठाया होगा. लेकिन दिशा के आसपास रहने वाले लोगों से प्राथमिक जांच में कुछ और चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

दोनों सहेलियों में शारीरिक संबंध का पता चलने पर एक की मां ने उसे निकाला था घर से

पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि साउथ अफ्रीका जाने से पहले फ्लैट में दिशा की मां उसके साथ रहती थी. उसकी पक्की सहेली भी वहां रहती थी. इस दौरान दिशा की मां उसकी सहेली के साथ उसे कई बार शारीरिक संबंध बनाते देखा था. जिसके बाद ही उन्होंने दिशा की सहेली को इस फ्लैट से निकाल दिया था, जिसके बाद वह बड़ानगर में अपने फ्लैट में रहने चली गयी थी.

मौत के पीछे का रहस्य खंगाल रही पुलिस

पुलिस का यह अनुमान है कि दिशा के साथ काफी करीबी संबंध होने के कारण उसकी मौत की खबर सुनते ही उसकी सहेली भी जान देने के इरादे से फ्लैट से कूद पड़ी. वहीं दूसरी तरफ दिशा के एक अन्य प्रेमी बिबाशायन घोष ने बताया कि रात को उसके घर से खाना खाकर घर लौटने के बाद से दिशा की बातों से लग रहा था कि वह कुछ चिंतित थी. इसी चिंता में उसने ऐसा कदम उठाया होगा, लेकिन यह चिंता किस चीज की थी इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस एक तरफ घायल सहेली दिशा के घर में काम करने वाली 12 वर्षीय नौकरानी से भी पूछताछ कर जान देने के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें