35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिटफंड घोटाले से परेशान तृणमूल कांग्रेस वामपंथ का नया चेहरा है : अरुण जेटली

हावड़ा : पश्चिम बंगाल में वैश्विक कारोबार सम्मेलन में केंद्र की ओर से राज्य को हर तरह की सहायता का वादा करने के बाद एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक हमला करना नहीं भूले. संसद चलने के दौरान […]

हावड़ा : पश्चिम बंगाल में वैश्विक कारोबार सम्मेलन में केंद्र की ओर से राज्य को हर तरह की सहायता का वादा करने के बाद एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक हमला करना नहीं भूले. संसद चलने के दौरान हंगामा करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरु ण जेटली ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को वैसे तो कोई परेशानी नहीं है, परेशानी केवल इस बात से है कि उसके कुछ लोग चिटफंड मामले में लिप्त हैं और सीबीआइ उनके खिलाफ जांच कर रही है.
संसद में तृणमूल कांग्रेस के गतिरोध का प्रत्यक्ष संबंध उनके नेताओं के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से है. ऐसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए की संसद भले चले न चले, देश अपनी राह पर लगातार आगे बढ़ता रहेगा. हम अपने विकास मूलक नीतियों को लगातार जारी रखेंगे. जेटली भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ सेल की ओर से हावड़ा के शरत सदन में आयोजित कार्यक्र म में बोल रहे थे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को बचाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया. गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) पर तृणमूल के विरोध को गैर जरूरी बताते हुए जेटली ने कहा कि अपने चुनावी घोषणापत्र में जीएसटी के लिए हामी भरनेवाली पार्टी आज इसका संसद में घोर विरोध कर रही है. जीएसटी के लागू होने के बाद देश में आर्थिक विकास को और रफ्तार मिलेगी. इससे एक ओर जहां देश व राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार कम होगा, वहीं इसका सबसे ज्यादा लाभ राज्यों को मिलेगा.
भूमि अधिग्रहण पर तृणमूल के विरोध पर उन्होंने कहा कि उद्योग के लिए भूमि आवश्यक है. तृणमूल को यह मालूम होना चाहिए कि उद्योग लगने से ही देश में रोजगार का सृजन होगा, जिसकी भारत जैसे बड़ी आबादीवाले देश को बेहद जरूरत है. इसे ध्यान में रख कर हमने वर्ष 1894 की इस पुरानी नीति को बदल नया कानून बनाया. इससे किसानों को उनकी जमीन का चारगुणा मुआवजा मिलेगा. जेटली ने कोयला आबंटन पर बनी नयी नीति पर प्रतिक्रि या करते हुए कहा कि इससे कोयला उत्पादक राज्यों को भी लाभ मिलेगा. नये नियमों में पारिदर्शता बढ़ने के कारण भ्रष्टाचार को भी रोकने में मदद मिलेगी.
तृणमूल को वामपंथ का नया चेहरा बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा में वामपंथी व तृणमूल कांग्रेस एकमत हैं, लेकिन आज पूरे विश्व ने इस विचारधारा को एक सिरे से नकार दिया है. रूस व पूर्वी यूरोप का उदाहरण देते हुए कहा कि इस विचारधारावाले ज्यादातर देशों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. संसद में तृणमूल कांग्रेस के विरोध के साथ खड़े होनेवाले वामपंथी राज्य में अपना आधार खो रहे हैं. इससे बंगाल में भाजपा को एक सुनहरा मौका मिला है. बंगाल में कभी एक सीट के लिए संघर्ष करनेवाली भाजपा आज एक मजबूत पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य में गैर तृणमूल कांग्रेस का भाजपा को पुरजोर समर्थन मिल रहा है, जो बंगाल में पार्टी के सुनहरे भविष्य के लिए अच्छी बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें