कोलकाता: सारधा के बाद प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने एक अन्य चिटफंड कंपनी रोजवैली को निशाने पर लिया है. गुरुवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी दफ्तर में रोजवैली के चेयरमैन गौतम कुंडू तथा संस्था के प्रबंध निदेशक शुभमय दत्त को तलब कर पूछताछ की गयी.
दोनों से अधिकारियों ने लगभग 45 मिनट तक पूछताछ की. इडी सूत्रों के अनुसार, पूछा गया कि रोजवैली क्यों अभी भी गैरकानूनी ढंग से बाजार से पैसे उठा रही है.
दो बार गौतम कुंडू को तलब किया जा चुका था, पर वह हाजिर नहीं हुए थे. इसी कारण इस बार रोजवैली को इडी ने कड़ा पत्र दिया था. यह पत्र पाकर ही गौतम कुंडू और शुभमय दत्त इडी दफ्तर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, रोजवैली पर सेबी ने पैसे जुटाने पर रोक लगायी है. प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य सरकार व सेबी से जानना चाहा है कि क्या रोजवैली बाजार से अब भी पैसे उठा रही है?