कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने हमला बोला है. श्री चटर्जी ने अमित शाह के संबंध में कहा कि पागल के प्रलाप से लाभ नहीं होगा.
गत लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जिस तरह से हार हुई थी, उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर इसी तरह उसकी पराजय होगी. यह समझ कर ही दिल्ली से केंद्रीय नेता यहां पहुंच रहे हैं. विभिन्न प्रकार के पागल के प्रलाप वह बक रहे हैं. लेकिन इससे कोई लाभ नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि रविवार को अमित शाह ने भाजपा की सभा में सारधा घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था. श्री चटर्जी ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने वोट पाने के लिए विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किये, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने 34 सीट पायी जो आजादी के बाद से रिकॉर्ड है. अब जब दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं तो भाजपा पकड़ बनाने के लिए फिर से दिल्ली से नेता भेज रही है. यहां लोकसभा चुनाव में 17 फीसदी वोट प्रतिशत पाने के बाद भाजपा को लगने लगा है कि वह यहां नियंत्रण पा रही है.राज्य के लोग भाजपा को फिर ठुकरायेंगे.