कल्याणी. 2025 तक लोगों की नजरें कमजोर हो जायेंगी. साथ ही तरह-तरह की बीमारियों से लोग ग्रसित हो जायेंगे. यह भविष्यवाणी नदिया जिले के चाकदा थाना क्षेत्र के राउतारी गांव के ज्योतिषी तथा प्राकृतिक शोधकर्ता एमसी धर ने की है. उनकी कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं.
सुनामी की भी भविष्यवाणी इन्होंने की थी. श्री धर का कहना है कि पिछले 10 वर्षो के शोध से यह ज्ञात हुआ है कि पृथ्वी पर प्राकृतिक शक्ति कम हो रही है.
इससे लोगों की नजर कमजोर होती जायेगी व नयी-नयी परेशानियां लोगों पर भारी पड़ेंगी. इनका कहना है कि हमारे खाद्य पदार्थो के उपज की गुणवत्ता कमजोर हो जायेगी. जिससे लोगों की आयु सीमा कम होती चली जायेगी. औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधे भी धीरे-धीरे लुप्त होते चले जायेंगे. रोग से निजात पाने के लिये मुठ्ठी भर टैबलेट खायी जायेगी. फिर भी फायदा नहीं होगा.