सीबीआइ का आरोप,हाल ही में उन्हें एक पत्र भेजकर किसी ने इन खातों से हुए लेनदेन के बारे में दी सूचना
Advertisement
रोजवैली चिटफंड मामला : सीबीआइ ने दो खातों के लेन-देन की निजी बैंक से मांगी जानकारी
सीबीआइ का आरोप,हाल ही में उन्हें एक पत्र भेजकर किसी ने इन खातों से हुए लेनदेन के बारे में दी सूचना दोनों खातों से कुल 650 करोड़ रुपये विदेश में फर्जी नाम से खोले गये खाते भेजने की दी जानकारी कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम […]
दोनों खातों से कुल 650 करोड़ रुपये विदेश में फर्जी नाम से खोले गये खाते भेजने की दी जानकारी
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने दो प्राइवेट बैंक से उनके दो खाताधारकों के अकाउंट में हुए लेनदेन की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बैंक अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें इस मामले की जांच के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की तरफ से एक पत्र मिला.
पत्र में दो निजी बैंक खातों के नंबर उपलब्ध कराये गये थे. इसमें दावा किया गया था कि दो फर्जी नाम से विदेश में खोले गये खाते में इन खातों से कुल 650 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. पत्र में यह दावा किया गया है कि जो रुपये ट्रांसफर किये गये हैं, वह रोजवैली चिटफंड के रुपये हैं. इसकी जानकारी के लिए ही दोनों खाताधारकों के खातों के लेनदेन की जानकारी मांगी गयी है. जांच जारी रहने तक इन खातों से भविष्य में विदेशों में रुपये ट्रांसफर करने पर रोक लगाने को कहा गया है.
सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि अबतक इस मामले की जांच में उन्हें मार्केट से वसूले गये हजारों करोड़ रुपये के लेनदेन का हिसाब नहीं मिल रहा था. हो सकता है कि इन्हीं रुपयों में से 650 करोड़ रुपये विदेश भेजे गये हों. बैंक की तरफ से विस्तृत जानकारी मिलने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे. इसके बाद इन खातों के खाताधारकों से लेनदेन से जुड़ी जानकारी मांगी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement