खोरीबारी : खोरीबारी प्रखंड के देवीगंज में इन दिनों चोरों के आतंक से ग्रामीणों में भय काम माहौल है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात चोर देवीगंज निवासी रमेण बाला के घर से पेयजल मोटर चुरा कर ले गये. इस सबंध में रमेण बाला ने बताया कि कुछ दिन पहले भी चोरों ने मेरे पड़ोसी के यहां भी मोटर चुरा लिया था.
इसको लेकर देवीगंज पीपी इंचार्ज अशोक अधिकारी ने कहा कि पेयजल मोटर चोरी होने की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. ज्ञात हो कि इन दिनों देवीगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटना बढ़ गयी है. कुछ दिन पहले देवीगंज से सटे झपसी टोला निवासी वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य राम निवास राय के यहां भी मोटर चोरी हो गयी थी.