सीएए के समर्थन में लीफलेट बांट रहे थे भाजपा समर्थक
तृणमूल समर्थकों पर खूर से प्रहार करने का आरोप
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क इलाके में लीफलेट बांटने को लेकर गुरुवार रात को भाजपा व तृणमूल समर्थक आपस में भिड़ गये. खबर पाकर लेक थाने की पुलिस वहां पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. आरोप है कि खूर के हमले से एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हुआ है. खूर के हमले से तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, तीनों का एमआर बांगुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना गुरुवार रात 9.30 बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएए व एनआरसी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता इलाके में लीफलेट बांट रहे थे. लोगों को समझा भी रहे थे. इसी दौरान एक तृणमूल समर्थक के साथ उनकी झड़प हो गयी.
आरोप है कि इसी समय कुछ अन्य तृणमूल समर्थक वहां पहुंचे और दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने तृणमूल समर्थकों पर खूर से प्रहार कर दिया. बचाने में लेक थाने का एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गया. काफी कोशिश के बाद वहां स्थिति सामान्य की गयी. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. घटना के बाद से तृणमूल समर्थकों में रोष है.