21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व भाजपा समर्थक भिड़े 6 भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

आद्रा : सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में पुरुलिया जिला भाजपा द्वारा सोमवार शाम झालदा शहर में अभिनंदन यात्रा का आयोजन किया गया था. इस अभिनंदन यात्रा में भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो पुरुलीया जिला भाजपा के अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सांसद […]

आद्रा : सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में पुरुलिया जिला भाजपा द्वारा सोमवार शाम झालदा शहर में अभिनंदन यात्रा का आयोजन किया गया था. इस अभिनंदन यात्रा में भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो पुरुलीया जिला भाजपा के अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि शांतिपूर्ण रूप से भाजपा द्वारा झालदा शहर में अभिनंदन यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था.

झालदा शहर परिक्रमा करने के बाद जब यह रैली अंतिम पड़ाव पर झालदा विरसा मोड़ के समक्ष पहुंची तो पुलिस ने रैली को रोक दिया. इस पर हमारे कार्यकर्ता नाराज हो गए. मैं खुद ही मौके पर पहुंचकर पुलिस से रैली को रोकने का कारण पूछने का प्रयास किया तो पुलिस के अधिकारी तथा अन्य पुलिस के लोग हमारे साथ बदसलूकी करना आरंभ कर दिया.

इसके प्रतिरोध में भाजपा कार्यकर्ता जमकर इसका विरोध किया. इसी दौरान पुलिस ने भाजपा समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये. उन्होंने घटना की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जिला पुलिस अधीक्षक इस एस. सेल्वामुरुगन ने कहा बिना अनुमति के ही भाजपा द्वारा झालदा शहर में रैली निकाली गयी थी एवं शहर के बीच जुलूस में शामिल लोग कुछ आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे थे.

इस पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. इस विषय में कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद सोमवार देर रात झालदा थाना के पुलिस ने इस मामले से जुड़े होने के कारण 6 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इन सभी को मंगलवार पुरुलिया अदालत में पेश किया गया.

जहां अमित कुमार दे को 3 दिन की पुलिस हिरासत तथा अन्य पांच को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि भाजपा ने दावा किया है इन दिनों पुरुलिया जिले में भाजपा के जनाधार को देखते हुए तृणमूल के इशारे पर पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है.

इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती सहित अन्य 27 लोगों के नाम पर भी एकाधिक मामले में केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें