10 से 15 लाख रुपये तक इनाम देने का वादा
Advertisement
ऑनलाइन ठगी करने वाले दे रहे हैं बड़ी इनामी राशि का प्रलोभन
10 से 15 लाख रुपये तक इनाम देने का वादा फ्लिपकार्ट कंपनी के नाम से ठगों ने विनीता को ग्यारह लाख रुपये इनामी राशि जीतने का भेजा कागजात. पैसा बैंक में ट्रांसफर करने के नाम पर मांगा गया बैंक डिटेल्स. पुलिस आयुक्त से की गई शिकायत, साइबर क्राइम थाना जुटी जांच में. पुलिस आयुक्त देवेंद्र […]
फ्लिपकार्ट कंपनी के नाम से ठगों ने विनीता को ग्यारह लाख रुपये इनामी राशि जीतने का भेजा कागजात.
पैसा बैंक में ट्रांसफर करने के नाम पर मांगा गया बैंक डिटेल्स.
पुलिस आयुक्त से की गई शिकायत, साइबर क्राइम थाना जुटी जांच में.
पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने लोगों से इस तरह के झांसे में न आने की अपील की.
आसनसोल : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह, लोगों को ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के नाम पर ठगी करने का तरीका पुराना होने पर अब लोगों को ठगने के नए तरीके के रूप में ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली किसी बड़ी कंपनी के नाम का उपयोग कर उसके ग्राहकों को बड़ी इनामी राशि देने की चिट्ठी, राशि जीतने का प्रमाणपत्र और साथ में स्क्रैच कार्ड का कूपन भेज रहे हैं. स्क्रैच कार्ड घिसने पर 10 से 15 लाख रुपये तक जीतने की बधाई निकल रही है.
राशि प्राप्त करने के लिए दिए हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करने पर बधाई देते हुए बैंक का डिटेल्स ऊक्त नम्बर पर भेजने को कहा जा रहा है. इनामी राशि प्राप्त करने की शर्त यह है कि सरकारी कर, प्रक्रिया शुल्क विजेता को अग्रिम जमा करना होगा. इनामी राशि में से उसकी कटौती नहीं होगी.
इस तरह का पत्र प्राप्त करने वाली आसनसोल अपकार गार्डन निवासी विनीता श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह से पूरी घटना की जानकारी देते हुए मामले की जांच करने का अनुरोध किया. श्री सिंह ने साइबर क्राइम थाना के आधिकरियों को मामले की जांच करने को कहा. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस तरह की झांसे में न आयें. इस तरह की किसी घटना की जानकारी पुलिस को दें.
क्या है पूरा मामला?ः आसनसोल निवासी श्रीमती श्रीवास्तव को ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी को लोगो लगा हुआ एक अर्जेंट खाम उनके पते पर मिला. साधारण डाक से भेजा गया था. खाम के अंदर एक चिट्ठी, एक स्क्रैच कूपन और एक लाख रुपये इनामी राशि प्राप्त करने का एक प्रमाण पत्र था. चिट्ठी में लिखा है कि फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग की ओर से कंपनी के सालगिरह पर कुछ ग्राहकों को लकी ड्रा के माध्यम से चुना गया है. जिसमें आप एक भाग्यशाली विजेता हैं.
कंपनी से आपको एक लाख रुपया विजेता का सर्टिफिकेट और एक स्क्रैच कूपन दिया जा रहा है. एक लाख रुपया के साथ स्क्रैच कूपन में प्राप्त इनाम का भुगतान कार्ड में दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर एसएमएस करके प्राप्त कर सकते हैं. यह भी लिखा गया कि इनामी राशि सिर्फ कार्ड में दिए हेल्पलाइन नम्बर के जरिये ही प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी के सेल्स हेल्पलाइन नम्बर का उपयोग न करें. यह नम्बर उत्पाद संबंधित जानकारी या शिकायत के लिए होती है.
इनाम भुगतान के नियम ः इनामी राशि भुगतान की कुछ शर्तें रखी गयी हैं. जिसमें कहा गया कि राशि सीधे बैंक खाते में जाएगी. सरकारी कर और प्रक्रिया शुल्क विजेता को अग्रिम भुगतान करना होगा. इनामी राशि के साथ शुल्क राशि को किसी तरह एडजस्ट नहीं किया जायेगा.
ग्राहकों का डेटा लीक होना चिंता का विषयः श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि वे फ्लिपकार्ट से कुछ न कुछ सामान की नियमित खरीदारी करती हैं. उनके घर का पूरा पता, मोबाइल नम्बर इस तरह ठगी करने वालों के पास कैसे पहुंच गया, यह चिंता का विषय है.
सनद रहे कि कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन ठगी करने वाले बड़े गिरोह को पकड़ा था. उसमें यह उजागर हुआ कि पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर के कर्मी अपने ग्राहकों का सम्पूर्ण डेटा ठगों को लीक कर देता था. जिससे ठग आसानी से ग्राहकों के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे. ऑनलाइन मार्केटिंग करने पर ग्राहकों का डेटा लीक होना ऑनलाइन उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement