शहर के एटीएम बूथ से दूसरी बार मिली स्कीमर मशीन
Advertisement
एटीएम में स्कीमर, कैमरा लगा कर कार्ड का बना रहे थे क्लोन
शहर के एटीएम बूथ से दूसरी बार मिली स्कीमर मशीन सिलीगुड़ी : शहर से चंद कदम की दूरी पर चंपासारी के निवेदिता रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ से साइबर जालसाजों ने लोगों का डेटा हासिल करने के लिए स्कीमर, कैमरा और वाई-फाई डिवाइस लगा रखी थी. किसी व्यक्ति ने कैश निकालने पहुंचने पर […]
सिलीगुड़ी : शहर से चंद कदम की दूरी पर चंपासारी के निवेदिता रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम बूथ से साइबर जालसाजों ने लोगों का डेटा हासिल करने के लिए स्कीमर, कैमरा और वाई-फाई डिवाइस लगा रखी थी. किसी व्यक्ति ने कैश निकालने पहुंचने पर गुरुवार को जालसाजों का खेल पकड़ा. सूचना पर पहुंची प्रधान नगर पुलिस ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के लिए लगाए गए उपकरणों को कब्जे में लेकर साथ ले लगी और जांच में जुट गयी.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के साइबर क्राइम विभाग तथा प्रधान नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकार केनरा बैंक के एटीएम बूथ के एटीएम होल्डर से स्कीमर डिवाइस बरामद किया. इसका संचालन 100 मीटर की दूरी से किया जा रहा था. इस घटना के बाद एटीएम को फिलहाल सील कर दिया गया है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्थानीय एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा तो देखा कि एटीएम होल्डर टूटा है. इस घटना के बाद प्रधान नगर पुलिस के साइबर सेल को मामले की जानकारी दी गयी. खबर मिलते ही सिलीगुड़ी साइबर व प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
साइबर थाना सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कीमिंग डिवाइस को एटीएम होल्डर में लगाकर बैटरी के सहारे चलाया जाता है. ग्राहकों द्वारा एटीएम होल्डर में एटीएम कार्ड डालते ही कार्ड की पूरी जानकारी हैकर तक पहुंच जाता है. कुछ मामलों में एटीएम के की-पैड से एक कैमरा भी बरामद हुआ है.
जो एटीएम के पिन को भी रिकार्ड कर लेता है. प्रधान नगर थाना पुलिस सूत्रों से खबर पाकर साइबर थाना के अधिकारियों ने स्कीमिंग डिवाइस को बरामद किया. साइबर सेल का अनुमान है कि रात के समय वह मशीन वहां जोड़ा गया होगा. बैंक प्रबंधन के पास से एटीएम का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्यवाई की जायेगी.
कुछ दिनों पहले भी सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क संलग्न इलाके के एक एटीएम से स्कीमर मशीन बरामद किया गया था. बाद में सिलीगुड़ी थाना कि पुलिस ने उसे बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. फिर से सिलीगुड़ी में दूसरी बार बरामदगी से सिलीगुड़ी में एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है. ग्राहकों को एटीएम बूथ से कैश निकालते समय बेहद सावधान रहना चाहिए. दरअसल शहर में सक्रिय साइबर जालसाजों के गिरोह की एटीएम पर नजर है.
गिरोह एटीएम में स्कीमर, कैमरा व अन्य डिवाइस लगा देता है. इसके बाद एटीएम से रुपये निकालने वालों के कार्ड और खाते की जानकारी हासिल कर लेते हैं. क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से रुपये पार कर दिए जाते हैं. अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दूसरी बार कार्ड क्लोनिंग का मामला सामने आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement