कोलकाता : फूलबागान इलाके में एक व्यापारी के घर से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गये. घटना फूलबागान इलाके के सीआइटी रोड की है. शिकायत करनेवाले व्यापारी का नाम विमल कुमार जैन है. उन्होंने घर के पास कॉलोनी में रहनेवाली कुछ नौकरों पर चोरी का संदेह जताया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में व्यापारी ने बताया कि 27 अक्तूबर से लेकर 22 नवंबर तक वह घर से बाहर निकले थे.
इस दौरान नौकरों पर घर छोड़ गये थे. लौटकर देखा तो घर की आलमारी से 10 लाख रुपये से अधिक हीरे व सोने के जेवरात व 40 हजार रुपये गायब हैं. कोई भी नौकर इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. इसके कारण वह शिकायत लेकर थाने में पहुंचे हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन नौकरों पर संदेह व्यक्त किया गया था, पुलिस पूछताछ कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.