बागुइहाटी से गिरफ्तार हुआ आरोपी
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुइहाटी इलाके से मंगलवार की रात पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल साइट पर पोस्ट करने के आरोप में गैर सरकारी बैंक के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दीप नारायण गुप्त (27) बताया गया है.
पुलिस के मुताबिक दीपनारायण दुर्गापुर के रामानुजम रोड निवासी है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बागुइहाटी के जोड़ामंदिर के पास से देर रात दीप को गिरफ्तार किया.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक का इंजीनियरिंग की एक छात्रा के साथ दोस्ती हुआ था. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गये थे. दोनों के बीच व्हाट्सएप्प पर भी बातें होती थीं, लेकिन बीच में छात्रा ने अपने इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाते हुए उक्त युवक से दूरी बनाना शुरू कर दी.
इसके बाद ही दोनों के रिश्तो में विवाद हुआ. पुलिस का कहना है कि युवक उसे संबंध बनाये रखने के लिए दबाव दे रहा था. नहीं मानने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी. फिर पीड़ित छात्रा ने विधाननगर के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.