मालदा : भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र से एक युवक की गोली से छलनी मृत देह बरामद हुई है. शनिवार की सुबह यह घटना कालियाचक थानांतर्गत खड़ीबोना श्मसानी इलाके में हुई है. मृतक के परिवार का आरोप है कि नजरुल इस्लाम (35) की मौत बीएसएफ की गोली से हुई है. वह खड़ीबोना गांव का निवासी है. पेशे से वह किसान थे.
Advertisement
सीमावर्ती क्षेत्र में गोली लगने से युवक की मौत
मालदा : भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र से एक युवक की गोली से छलनी मृत देह बरामद हुई है. शनिवार की सुबह यह घटना कालियाचक थानांतर्गत खड़ीबोना श्मसानी इलाके में हुई है. मृतक के परिवार का आरोप है कि नजरुल इस्लाम (35) की मौत बीएसएफ की गोली से हुई है. वह खड़ीबोना गांव का निवासी है. पेशे […]
पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. पुलिस सूत्र ने बताया कि परिवार के अनुसार शुक्रवार की रात को नजरुल शौच के लिये घर से बाहर निकले जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे. सुबह गांव के बगल के मैदान में उसका खून से सना गोली लगा शव पड़े हुए देखा गया. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना है. आरोप है कि बीएसएफ ने तस्कर के संदेह में उसके सिर पर गोली मारी है. उधर, पुलिस के एक अन्य सूत्र के अनुसार कालियाचक थाना के श्मसानी इलाके में एक गिरोह फैंसीडिल की तस्करी कर रहा था.
इसे देखने पर बीएसएफ के जवानों ने उनका पीछा किया जिसके बाद तस्करों ने जवानों पर पथराव शुरु कर दिया. उसी समय जवानों ने आत्मरक्षा के लिये गोली चलायी जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि परिवारवालों ने फैंसीडिल की तस्करी के आरोप से इंकार किया है. उसके सिर ओर आंख पर गोली लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस के अनुसार नजरुल इस्लाम की मौत बीएसएफ की गोली से हुई है. वहीं, बीएसएफ के पक्ष से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि श्मसानी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement