866 बोतल नकली विदेशी व्हिस्की, विदेशी कंपनियों के जाली लेबल व कैप बरामद
Advertisement
भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, आठ लोग गिरफ्तार
866 बोतल नकली विदेशी व्हिस्की, विदेशी कंपनियों के जाली लेबल व कैप बरामद विधाननगर फांड़ी पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात रामकृष्ण पल्ली में की छापेमारी सिलीगुड़ी : फांसीदेवा थाना अंतर्गत विधाननगर फांड़ी पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात को छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में नकली देशी व विदेशी शराब जब्त किया. इसके साथ […]
विधाननगर फांड़ी पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात रामकृष्ण पल्ली में की छापेमारी
सिलीगुड़ी : फांसीदेवा थाना अंतर्गत विधाननगर फांड़ी पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात को छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में नकली देशी व विदेशी शराब जब्त किया. इसके साथ आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. छापेमारी में पुलिस ने 866 बोतल व्हिस्की, विदेशी कंपनियों के शराब के जाली लेबल व कैप बरामद किया. शनिवार को सभी गिरफ्तार लोगों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों के नाम सुधीर बसाक(21), चंदन बसाक(30), सजन कुमार बसाक(20), कन्हैया बसाक(42), विष्णु लाल बसाक(30), संजय बसाक(29), गोविंद बसाक(33), गौतम शर्मा(23) बताया गया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग काफी दिनों से रामकृष्ण पल्ली इलाके में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. गुप्त सूत्रों से खबर पाकर फांसीदेवा थाना पुलिस की विधाननगर पुलिस फारी की टीम ने शुक्रवार रात को रामकृष्ण पल्ली में अभियान चलाकर ये शराब जब्त किया.
हालांकि पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही तीन लोग शंकर सरकार, कमलेश दास, सोनाई मुंडा वहां से फरार हो गये. इस अभियान में पुलिस ने 35 कार्टन में 866 बोतल नकली विदेशी शराब, 20 लीटर के दो देशी शराब के जार को भी जब्त किया. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने सभी लोगों को 14 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement