18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के सामने लड़की पक्ष ने ससुरालवालों को पीटा

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर के महकमा अदालत परिसर के समीप मंगलवार तलाक देने आए लड़की पक्ष के रिश्तेदारों ने खुलेआम दादागिरी करते हुए देवघर से आए लड़के पक्ष की जमकर पिटाई कर दी, जिससे लड़के पक्ष के शिवा बरनवाल (पति), राधेश्याम बरनवाल (ससुर) एवं संजू देवी बरनवाल (सास) जख्मी हो गये. सूचना पाकर सिटी […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर के महकमा अदालत परिसर के समीप मंगलवार तलाक देने आए लड़की पक्ष के रिश्तेदारों ने खुलेआम दादागिरी करते हुए देवघर से आए लड़के पक्ष की जमकर पिटाई कर दी, जिससे लड़के पक्ष के शिवा बरनवाल (पति), राधेश्याम बरनवाल (ससुर) एवं संजू देवी बरनवाल (सास) जख्मी हो गये.

सूचना पाकर सिटी सेंटर के फ़ाड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने ले गयी, जहां पुलिस ने हमलावर पप्पू बरनवाल को हिरासत में ले लिया. लड़के पक्ष वालों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है. उल्लेखनीय है कि झारखंड के देवघर के देवीनगर निवासी राधेश्याम बरनवाल के पुत्र की शादी ढाई वर्ष पहले उखड़ा निवासी महेंद्र प्रसाद बरनवाल की पुत्री पूजा कुमारी बरनवाल के साथ संपन्न हुई थी.

शादी के पश्चात पूजा अपने पति के साथ देवघर में रहती थी. इसी वर्ष सावन के महीने में पूजा देवघर से अपने मायके उखड़ा आ गई थी. तब से पूजा देवघर नहीं गई. इस दौरान पूजा ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया एवं ससुराल जाने से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से तलाक लेने पर सहमति व्यक्त की गयी.

मंगलवार दोनों ही पक्ष दुर्गापुर अदालत में तलाक का याचिका दायर करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन किसी कारणवश याचिका दायर ना हो सकी, अदालत से बाहर निकलने के दौरान दोनों ही पक्षों में विवाद हो गया एवं देखते ही देखते मारपीट होने लगी. जख्मी पति शिवा बरनवाल एवं संजू देवी बरनवाल ने बताया कि लड़की पक्ष के रिश्तेदार पप्पू बरनवाल अदालत से बाहर निकलते ही हम लोगों की पिटाई करने लगे, जिससे काफी गहरी चोट आयी है. वहीं, पप्पू बरनवाल ने आरोपों को गलत बताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें