10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी ने शिशु को चार लाख रुपये में खरीदा था, गिरफ्तार

डायमंड हार्बर से था लापता, पानागढ़ में बरामद इलाज के लिए साथ निकली मां-बहन भी लापता, बहन हो गयी है बरामद कुलपी थाना पुलिस कर रही मां की तलाश, मानव तस्कर गिरोह की संलिप्तता सामने आयी पानागढ़ : दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाने की पुलिस ने डायमंड हार्बर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते से […]

डायमंड हार्बर से था लापता, पानागढ़ में बरामद

इलाज के लिए साथ निकली मां-बहन भी लापता, बहन हो गयी है बरामद

कुलपी थाना पुलिस कर रही मां की तलाश, मानव तस्कर गिरोह की संलिप्तता सामने आयी

पानागढ़ : दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाने की पुलिस ने डायमंड हार्बर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते से चार माह के चोरी गये शिशु को पानागढ़ बाजार पोस्ट ऑफिस के पास व्यवसायी लक्की साव के घर से बरामद किया. पुलिस ने लक्की साव को गिरफ्तार किया. शिशु की बरामदगी बच्चा चोर गिरोह के गिरफ्तार सदस्य की निशानदेही पर कांकसा थाना पुलिस की मदद से की गयी.

शिशु के पिता तथा मथुरापुर थाना अंतर्गत छोटो घोड़ादल निवासी अराफत हैदर ने बताया कि गत 22 अगस्त को डायमंड हार्बर अस्पताल में इलाज हेतु शिशु को मां ममताज बीबी तथा बहन सबीना बीबी लेकर गयी थी. रास्ते में ही शिशु समेत दोनों गायब हो गयीं. ममताज ने कहा था कि बच्चे को अस्पताल में दिखाने के बाद वे अपने रिश्तेदार के घर चली जायेंगी. दो दिन बीतने के बाद भी जब शिशु की कोई खबर नहीं आयी तो वे रिश्तेदार के घर पहुंचे.

रिश्तेदार ने बताया कि ममताज और सबीना उसके यहां पहुंची ही नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने कुलपी थाना में 27 अगस्त को तीनों के लापता होने की सूचना दर्ज करायी. गांव के ही युवक नूर हसन पर संदेह होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जब नूर हसन से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि शिशु को पानागढ़ के व्यवसायी को चार लाख रुपये में बेचा गया है. बिचौलिया निमता थाना अंतर्गत दुर्गा नगर निवासी सुनीता भट्टाचार्य है. उसने पानागढ़ के व्यवसायी लक्की साव को अपना बच्चा बता कर बेचा था.

नूर हसन के बयान के बाद कुलपी थाना पुलिस ने सुनीता को गिरफ्तार किया. उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. शनिवार को कुलपी थाना पुलिस कांकसा थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद लक्की साव को गिरफ्तार किया गया. शिशु की बरामदगी की गयी.

कुलपी थाना पुलिस ने बताया कि लापता सबीना को बरामद कर लिया गया है. हालांकि ममताज का कोई सुराग नहीं मिला है. गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं. नूर हसन कोचोबेड़िया गांव का निवासी है. पीड़ित परिवार ने 27 अगस्त को कुलपी थाना में शिकायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें