17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेने के आरोप में तृणमूल नेता गिरफ्तार

बालुरघाट : वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये घूस लेने के आरोप में तपन के तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नेता का नाम असित बरण कुंडु (57) है. तपन थाना के फुलबाड़ी पालसा इलाके की घटना है. शनिवार को उसे बालुरघाट जिला अदालत में पेश कर 7 दिनों […]

बालुरघाट : वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये घूस लेने के आरोप में तपन के तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नेता का नाम असित बरण कुंडु (57) है. तपन थाना के फुलबाड़ी पालसा इलाके की घटना है. शनिवार को उसे बालुरघाट जिला अदालत में पेश कर 7 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जानकारी मिली है कि तपन थाना के रामपुर इलाके का निवासी पियार अली मंडल को वन विभाग में नौकरी दिलाने के लिए तृणमूल नेता अहीदुल महालत व यूसुफ अली ने चार लाख रुपये घूस लिये. जब काफी दिन बीत जाने के बाद पियार अली को नौकरी नहीं मिली तो उसने रुपए वापस मांगे. रुपये वापस नहीं करने पर उसने बीते रविवार को तपन थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी.

शिकायत मिलने पर पुलिस ने रामपुर इलाके से अहीदुल महालत व यूसुफ अली को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की अगली सुबह उसे बालुरघाट जिला अदालत में पेश कर 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया. आरोपियों से पूछताछ में असित बरण कुंडु का नाम सामने आया. इसके बाद शनिवार सुबह गुप्त सूत्रों से खबर पाकर रामपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. वह पेसे से किसान है. अहीदुल महालत व यूसुफ अली के साथ असीत कुंडु नौकरी देने के नाम पर इलाके से लाखो रुपए की उगाही की है.

प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि यह एक बड़ा गिरोह है. इस गिरोह के सदस्य कोलकाता में भी है, इसको ध्यान में रखते हुए तपन थाना व रामपुर आउटपोस्ट पुलिस छानबीन कर रही है. तपन थाना ओसी सत्कार सांबो ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए लेने के आरोप पर असित बरण कुंडु का नाम सामने आया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अदालत भेजा गया है. मामले की छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें