स्कार्पियों पर सवार होकर आये थे सभी नियामतपुर हरिजनपाड़ा
Advertisement
बैंक अधिकारी बन ठगी करनेवाले पांच गिरफ्तार
स्कार्पियों पर सवार होकर आये थे सभी नियामतपुर हरिजनपाड़ा ओटीपी नंबर लेकर बैंक खातों से करते थे सभी फर्जी निकासी कुल्टी : कुल्टी थाना पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया. उनके स्कार्पियों को भी जब्त किया गया. मंगलवार की संध्या अवर निरीक्षक दिव्येन्दू मुख़र्जी नियामतपुर हरिजनपाड़ा […]
ओटीपी नंबर लेकर बैंक खातों से करते थे सभी फर्जी निकासी
कुल्टी : कुल्टी थाना पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया. उनके स्कार्पियों को भी जब्त किया गया. मंगलवार की संध्या अवर निरीक्षक दिव्येन्दू मुख़र्जी नियामतपुर हरिजनपाड़ा पहुंचे. झारखंड नंबर के स्कार्पियों से पांच युवक वहां पहुंचे. श्री मुखर्जी ने उनसे पूछताछ की.
उनके संदिग्ध लगने पर उन्हें कुल्टी थाना लाया गया. उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की गई. उनके पास से पांच मोबाइल फोन, नौ एटीएम कार्ड, 10 सिम कार्ड, 57 हजार नगद बरामद हुए. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होनेवालों में जामताड़ा (झारखंड) के मोहलीडीह निवासी कालीपद दास का पुत्र अंकित दास (23), सुभाष रुईदास का पुत्र जयदेव रुईदास (29), लिवा रुईदास का पुत्र लक्ष्मण रुईदास (21), नरेश रुईदास का पुत्र आकाश रुईदास (20 ) सभी नियामतपुर हरिजनपाड़ा निवासी तथा नारायणपुर थाना अंतर्गत बांकुडीह ग्राम (जामताड़ा) निवासी मोहम्मद वाहिद अंसारी का पुत्र अनवर अंसारी (30) शामिल है.
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से संपर्क कर किसी तरह चालाकी से उनके मोबाइल से ओटीपी नंबर प्राप्त कर लाखो रुपये रोजाना उनके बैंक खाते से निकासी करते थे. लॉटरी का झांसा देकर भी ठगी करते हैं. पुलिस ने उन्हें बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement