ग्रामीणों ने आरोपी महिला को पकड़ कर पेड़ से बांधा
पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल चाकू मिला
धूपगुड़ी : बुधवार रात जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक इलाके में मां द्वारा किशोर बेटे की हत्या की घटना से सभी स्तब्ध हैं. आरोप है कि मां ने सब्जी काटने के चाकू से बेटे के सीने पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. चीत्कार सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो मां चाकू लिये रौद्र रूप में थी.
किसी तरह लोग भीतर घुसे और निशान राय (13) को खून से लथपथ हाल में बिस्तर पर पड़ा पाया. पड़ोसियों ने उसे धूपगुड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे सिलीगुड़ी ले जाया जाने लगा, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि गीता राय अपने दो बच्चों को लेकर धूपगुड़ी ब्लॉक के झाड़ मांगुरमारी गांव में रहती है. उसका पति लंकेश्वर राय ठेका मजदूर का काम करता है.
अभी वह दूसरे राज्य में है. ग्रामीणों का कहना है कि शादी के बाद गीता राय जब ससुराल आयी थी तब ठीक-ठाक थी. लेकिन कुछ सालों बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. उसका इलाज भी कराया जा रहा था. बुधवार को भी उसके मायकेवाले उसे सिलीगुड़ी में डॉक्टर को दिखाकर लाये थे. रात के समय आठवीं में पढ़नेवाला बड़ा बेटा निशान राय मां को दवा खिलाने की कोशिश कर रहा था. इसी पर उसका गुस्सा बेकाबू हो उठा और उसने चाकू बेटे के सीने में घोंप दिया.
यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. आरोपी मां गीता राय को ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी के जरिये एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद धूपगुड़ी थाना पुलिस को बुलाया गया. आरोप है कि खबर मिलने के लगभग दो घंटे बाद पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचने में देरी के चलते कुछ आक्रोशित लोगों ने मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट भी की. बाद में पुलिस ने आकर उसे छुड़ाया और अस्पताल ले गयी. प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे धूपगुड़ी थाने में रखा गया है. महिला के पति से संपर्क नहीं किया जा सका था.
धूपगुड़ी थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. जिस बिस्तर पर लहूलुहान किशोर पड़ा था, उस बिस्तर को और खून से सने कपड़ों को जब्त किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिवार को सौंप दिया गया है.
इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. कुछ लोग उस महिला को मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं, तो कुछ जिद्दी. आसपास के लोगों व रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ चाहने पर अगर उसे नहीं मिलता था तो वह घर के सामान तोड़फोड़ डालती थी और बच्चों को पीटती थी.