13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैत होने के संदेह में छह गिरफ्तार किये गये

दो जगहों से हुई गिरफ्तारी बर्दवान : दिवानदिघी थाने की पुलिस ने डकैत के संदेह पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के नाम ईमान शेख, अरमान शेख और मानब पंडित बताया है. ईमान पूर्वस्थली के बडाडांगा के निवासी, अरमान व मानब पूर्व स्थली के जमालपुर निवासी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक […]

दो जगहों से हुई गिरफ्तारी

बर्दवान : दिवानदिघी थाने की पुलिस ने डकैत के संदेह पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के नाम ईमान शेख, अरमान शेख और मानब पंडित बताया है. ईमान पूर्वस्थली के बडाडांगा के निवासी, अरमान व मानब पूर्व स्थली के जमालपुर निवासी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी गुरुवार देर रात एक बिना ऩबर प्लेट वाली मारुति गाड़ी में आ रहे थे.
बर्दवान-सिउडी रोड के बडकाशियारा में पुलिस ने मारुति को रोकने क प्रयास किया. आरोपियों ने वाहन की गति बढ़ा कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को धर-दबोचा. वाहन से भुजाली, रॉड आदि जब्त किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की योजना डकैती करने की थी.
उधर, बर्दवान रेल पुलिस (जीआरपी) ने भी डकैती के इरादे से इकट्ठा हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम सुजन पिल, शेख असलम व अजय कुमार बताये गये हैं. बर्दवान थाना अंतर्गत रायनगर, केष्टोपुर और डांगापाड़ा कैनलपाड़ा इलाके के.निवासी, रेल पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात बर्दवान स्टेशन के चार नंबर प्लाटफॉर्म पर आसनसोल की ओर एक सुनसान जगह पर इकट्ठा हुए थे.
जीआरपी ने अभियान चला कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों जगहों से डकैत होने के संदेह में गिरफ्तार किये गये लोगों को शुक्रवार को बर्दवान की अदालत में पेश किया गया. अदालत के सिजेएम सोमनाथ दास ने सभी को सात अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें