सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना पुलिस की क्राइम बिंग ने बुधवार को शहर में जिस्मफरोशी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए वार्ड नंबर 17 के बाघाजतिन पार्क इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी अभियान चलाकर 31 युवतियों को गिरफ्तार किया. वहीं पांच युवकों को भी पकड़ा गया. किराये के जिस मकान में यह धंधा फल-फूल रहा था, वो सिलीगुड़ी कोर्ट के एक वकील का बताया गया है.
Advertisement
सिलीगुड़ी : युवतियों समेत पांच युवक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना पुलिस की क्राइम बिंग ने बुधवार को शहर में जिस्मफरोशी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए वार्ड नंबर 17 के बाघाजतिन पार्क इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी अभियान चलाकर 31 युवतियों को गिरफ्तार किया. वहीं पांच युवकों को भी पकड़ा गया. किराये के जिस मकान में यह धंधा फल-फूल रहा […]
बुधवार को सिलीगुड़ी थाना की क्राइम बिंग ने बाघाजतिन पार्क के पास एक फ्लैट में छापेमारी की. जहां कॉल सेंटर तथा टूर ऑपरेटर सर्विस कार्यालय में ये रैकेट चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि यहां युवतियां लोगों को फोन करके उनके साथ मीटिंग, चैटिंग, वीडियो कॉल कर ग्राहकों को अपने जाल में फंसती थी और संबंध बनाने का प्रलोभन देती थी.
इसके लिए कॉल सेंटर की ओर से एक मेंबरशिप कार्ड लेने का प्रस्ताव दिया जाता था. जहां एक महीने के मेंबरशिप कार्ड के लिए 1500 तथा दो महीने के लिए दो हजार रुपये देना पड़ता था.
इस रैकेट में शादीशुदा महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार सभी युवतियां, महिलाएं और युवक सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस ने उस संस्थान से फाइल, मोबाइल तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों को भी जब्त किया. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां से इन लोगों को गिरफ्तार किया है, वह फ्लैट सिलीगुड़ी कार्ट के वकील अरुण कुमार सरकार का है.
हाल ही में प्रशांत साहा नामक एक व्यक्ति ने टूर ऑपरेटर सर्विस व कॉल सेंटर कंपनी खोलने के लिए भाड़े पर लिया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पानीटंकी आउट पोस्ट की पुलिस ने पंजाबी पाड़ा इलाके में ऐसे ही एक कॉल सेंटर में छापेमारी अभियान चलाकर सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया था. जिसमें कई युवतियों की गिरफ्तारी हुई थी.
फ्लैट मालिक से होगी गहन पूछताछ : सीपी
इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा ने बताया कि शहर में गैरसमाजिक क्रियाकलापों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिस फ्लैट से 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसके मालिक से भी गहन पूछताछ की जायेगी. इसके अलावे शहर में इस तरह के रैकेट पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
हाईटेक तरीके से शहर में हो रहा देह व्यापार
सिलीगुड़ी में देह व्यापार समेत अन्य गैर सामाजिक क्रियाकलापों को संचालित करने का तरीका भी हाईटेक हो गया है. ऐसे कामों को अंजाम देने वाले लोग सुनियोजित व गोपनीय तरीके से शहर के बड़े-बड़े फ्लैट व अपार्टमेंटों से कारोबार चलाते हैं. जिसकी भनक आसपास के रहनेवाले लोगों तक को नहीं लगती. ब्यूटी व मसाज पार्लर समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रशासन को चकमा देते हुए बड़े आराम से अपना रैकेट चला रहे हैं.
केवल बाघाजतिन पार्क इलाका ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में ये सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. गरीब घर की लड़कियों, कॉलेज छात्राओं व शादीशुदा महिलाओं को पैसे का लालच देकर उन्हें जिस्मफरोशी के जाल में फंसाया जाता है. जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट में स्थानीय युवतियों समेत दार्जिलिंग, गंगटोक, नेपाल और भूटान की लड़कियों से धंधा कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement