बराकर : मालगाड़ी पे चढ़कर मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान बराकर आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है की कोलकाता से खुलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस धनबाद की ओर जा रही थी.
उसमे कई लोग अमरनाथ यात्रा के लिये जारहे थे. इसी बीच उक्त ट्रेन बराकर में प्लेटफार्म पर रुकी तो उसमें से सोनम राय कर्मकार उतरकर दूसरे प्लेटफार्म से खुल रही मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा. यह देख वहां तैनात एएसआई लालधारी एवं जवान ने ट्रेन से उतार कर हिरासत में लिया. बाद में युवक को जुर्माना लेकर छोड़ा गया.