दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 5 नंबर वार्ड अंतर्गत सि जोन इलाके मैं शनिवार की सुबह एक झोपड़ी का दरवाजा बनाने को लेकर दो परिवार में मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर बी जोन फाड़ी की पुलिस पर पहुंच गयी.
मारपीट के बाद घायल लोगों के परिवार ने पुलिस से शिकायत की है. सी जोन बस्ती में आशा देवी का परिवार रहता है. वो लोग डीएसपी की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते है. आशा देवी शनिवार घर के पास ही एक दरवाजा लगा रहे थे. इसका विरोध पड़ोसी निजामिद्दीन के परिवार वालों ने किया एवं आशा देवी के परिवार के लोगों की पिटाई कर दी.
पिटाई से आशा देवी के बेटा का सिर फट गया और हाथ कट गया. घटना का सूचना पर पहुंच गयी. आशा देवी का आरोप है कि निजामुद्दीन का परिवार दादागिरी दिखाते हुए हमला किया. हमेशा वे लोग धमकी देते है. मारपीटी में मेरे बेटा का सिर भी फट गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटने की शिकायत मिली है,