पुंडीबाड़ी पुलिस ने आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा
Advertisement
झांसा देकर शादी करनेवाला पुराना ठग फिर गिरफ्तार
पुंडीबाड़ी पुलिस ने आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा सिलीगुड़ी के पास की एक और युवती को फंसाया जाल में अब तक छह से ज्यादा शादियां कर चुका है आरोपी कनक सिलीगुड़ी : रेलवे टिकट चेकर का चोला ओढ़कर ठगी व चोरी करनेवाले एक पुराने दागी को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. […]
सिलीगुड़ी के पास की एक और युवती को फंसाया जाल में अब तक छह से ज्यादा शादियां कर चुका है आरोपी कनक
सिलीगुड़ी : रेलवे टिकट चेकर का चोला ओढ़कर ठगी व चोरी करनेवाले एक पुराने दागी को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे कूचबिहार जिले की पुंडीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी का नाम कनक घोष बताया गया है. हालांकि वह समय-समय पर प्रणव घोष, बाबाई घोष, देवाशीष घोष जैसे कई नाम इस्तेमाल करता रहा है.
पुलिस के अनुसार, कनक घोष ठगी व चोरी ही नहीं, बल्कि युवतियों को शादी का झांसा देकर धोखा देने में भी माहिर है. महज 30 वर्ष की उम्र में वह अब तक छह से अधिक विवाह कर चुका है.
न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मई महीने के प्रथम सप्ताह में कूचबिहार के पुंडीबाड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई. शिकायतकर्ता युवक ने उस पर आर्थिक धोखाधड़ी के अलावा मोटर साइकिल व शैक्षणिक सर्टिफिकेट लेकर फरार होने का आरोप लगाया.
इसके बाद पुंड़ीबाड़ी थाना पुलिस कनक की तलाश में जुटी. छानबीन के क्रम में पता चला कि करीब एक वर्ष पहले एनजेपी थाना पुलिस ने कनक को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुंड़ीबाड़ी थाना पुलिस ने एनजेपी थाने से उसे खोजने में सहायता मांगी.
एनजेपी पुलिस ने फाइलों को खंगाल कर कनक के बारे में जानकारी निकाली. उसी आधार पर पुलिस ने कनक के एक मित्र को खोज निकाला. दोस्त की ओर से कनक को रात में बढ़िया खाने का निमंत्रण दिलवाकर पुलिस ने जाल बिछाया. इस तरह मंगलवार रात को पुलिस ने उसे दबोच लिया. बुधवार की सुबह पुंडीबाड़ी थाना पुलिस आरोपी को लेकर कूचबिहार रवाना हो गयी.
बीते वर्ष 2018 में सिलीगुड़ी से सटे मोड़ बाजार इलाके की एक युवती ने उसका भांडाफोड़ किया था. तब आरोपी मोड़ बाजार इलाके में खुद को रेल का टीटी बताकर किराये पर रह रहा था.
उसी इलाके की एक युवती को अपने झांसे में लेकर उससे विवाह भी किया. करीब छह महीना के बाद उस महिला को अपने साथ हुए धोखे का पता चला. तब उसने कनक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में एनजेपी पुलिस ने कनक को गिरफ्तार किया था. लेकिन एक महीने जेल में काटने के बाद वह जमानत पर छूट गया.
इसके बाद वह पुंडीबाड़ी लौट गया. पुलिस ने बताया कि छानबीन के क्रम में कनक के कई अपराध सामने आये हैं. खुद को रेल कर्मचारी बताकर उसने कई बेरोजगार युवाओं से रुपया ऐंठा है. साथ ही सिलीगुड़ी, फालाकाटा, कूचबिहार व अन्य कई स्थानों की युवतियों से विवाह कर चुका है. इस बार सिलीगुड़ी आने के बाद वह शहर से सटे पचकलगुड़ी इलाके की एक युवती को जाल में फंसाकर उससे विवाह करने की तैयारी में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement