27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 नाबालिग बच्चे बचाये गये ट्रेनों से

आसनसोल मंडल आरपीएफ की बीते माह कई उपलब्धियां चार लाख रुपये मूल्य के सामान लौटाये गये यात्रियों को आसनसोल : बीते अप्रैल माह में आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल ने कई प्रशंसनीय कार्य कि‍या है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बल ने 23 नाबालि‍ग लड़कों तथा चार नाबालि‍ग लड़कि‍यों को भी मुक्‍त कराया और […]

आसनसोल मंडल आरपीएफ की बीते माह कई उपलब्धियां

चार लाख रुपये मूल्य के सामान लौटाये गये यात्रियों को
आसनसोल : बीते अप्रैल माह में आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल ने कई प्रशंसनीय कार्य कि‍या है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बल ने 23 नाबालि‍ग लड़कों तथा चार नाबालि‍ग लड़कि‍यों को भी मुक्‍त कराया और सभी को उनके कानूनी अभि‍भावकों / स्‍वयंसेवी संगठनों को सौंपा गया.
यात्रि‍यों द्वारा छोड़े गये 4,06,263 रुपये मूल्‍य के 14 लगेज़, सामानों (जि‍समें ट्रॉलीबैग, पि‍ठु बैग, मोबाइल फोन, वि‍देशी मुद्रा, दस्‍तावेज़ और नकदीयुक्‍त मनी पर्स शामि‍ल थे) को जब्‍त कि‍या गया और उन्‍हें संबंधि‍त मालि‍कों को समुचि‍त कागज़ी कार्रवाई के बाद सौंप दि‍या गया. आरक्षण काउंटरों पर जालसाज़ी करनेवाले, महि‍ला डि‍ब्‍बों में यात्रा करने वाले, अलॉर्म चेन खींचनेवाले, समपार फाटकों के बूम को पार करनेवाले और सि‍गनल गि‍यर को खराब करने करनेवाले कुल 136 लोगों को पकड़ा गया. गैरकानूनी तरीके से रेलवे संपत्ति‍ या बुक कि‍ये गये सामानों को ले जानेवाले छह व्‍यक्‍ति‍यों को गिरफ्तार कर उनसे 9,245 रुपये जुर्माना वसूला गया.
उन्होंने कहा कि बल ने 13,930 रुपये मूल्‍य की गैरकानूनी वि‍देशी शराब की 70 बोतलों को जब्‍त कि‍या और उन्हें उत्‍पाद वि‍भाग को सौंपा. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. 70,260 रुपये मूल्‍य के 11 मोबाइल फोन के साथ चार लोग पकड़े गये, 35,000/- रुपये मूल्‍य की सोने की चेन जब्‍त की गयी और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक जेबकतरे को भी गिरफ्तार कर 9,000 रुपये जब्‍त कि‍ये गये. गि‍रफ्तार अपराधि‍यों को राजकीय रेल पुलि‍स (जीआरपी) के हवाले किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें