कोलकाता : राजाबागान इलाके में स्थित एक राजनीतिक पार्टी दफ्तर में अज्ञात लोगों ने हमला कर वहां जमकर तोड़फोड़ की. घटना राजाबागान इलाके के पाकुरिया तल्ला की है. खबर पाकर राजाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
Advertisement
राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़, समर्थकों से मारपीट
कोलकाता : राजाबागान इलाके में स्थित एक राजनीतिक पार्टी दफ्तर में अज्ञात लोगों ने हमला कर वहां जमकर तोड़फोड़ की. घटना राजाबागान इलाके के पाकुरिया तल्ला की है. खबर पाकर राजाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस को आसपास के इलाके में रहनेवाले लोगों से प्राथमिक पूछताछ में […]
पुलिस को आसपास के इलाके में रहनेवाले लोगों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात 12.15 बजे के करीब अचानक 20 से 25 की संख्या में अज्ञात लोगों का एक गिरोह वहां पहुंचा और गालीगलौज करने के साथ पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ करने लगे. बाधा देने पर पार्टी दफ्तर के बाहर के लोगों से मारपीट कर वहां से कुछ ही देर में भाग निकले.
इस हमले में पार्टी दफ्तर के अंदर टेबल कुर्सियां तोड़ दी गयीं. साथ ही कई कागजातों को भी फाड़ दिया. पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द हमलावरों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना को लेकर इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं. पुलिस की तरफ से इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement