चार बाइक और दो गाड़ियों में लगायी आग
Advertisement
तृणमूल-भाजपा समर्थकों में झड़प, पांच घायल
चार बाइक और दो गाड़ियों में लगायी आग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना अंतर्गत मामुदपुर पंचायत के कुलियागढ़ इलाके में सोमवार देर रात तृणमूल और भाजपा समर्थकों में जम कर झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से कुल पांच लोग घायल हो गये. साथ […]
एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना अंतर्गत मामुदपुर पंचायत के कुलियागढ़ इलाके में सोमवार देर रात तृणमूल और भाजपा समर्थकों में जम कर झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से कुल पांच लोग घायल हो गये. साथ ही चार बाइकों और दो गाड़ियों में आग लगा दी गयी.
स्थानीय कल्याणी संघ क्लब और पास के मकानों में भी तोड़फोड़ की गयी. दोनों दलों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. घटना सोमवार रात करबी 10.45 बजे की है.
तृणमूल के मामुदपुर अंचल सभापति हरन घोष ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थित स्थानीय कल्याणी संघ क्लब पर भाजपा नेता के नेतृत्व में हमला किया गया. इस दौरान मौके पर पहुंचने पर उन पर गोली भी चलायी गयी, लेकिन किसी तरह वह जान बचाकर भाग निकले. हालांकि उनकी बाइक में आग लगा दी गयी.
वहीं दूसरी ओर भाजपा के बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रो का कहना है कि स्थानीय भाजपा नेता पार्थ सारथी पात्र के घर पर ही पार्टी कार्यालय है. उस रात बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के बैठक के बाद ही 100 से अधिक तृणमूल समर्थकों हमला शुरू कर दिया. तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पांच बाइक जला दी. उन्होंने आरोप लगाया कि अंचल सभापति हरन घोष और सन्नत दे के नेतृत्व में हमला किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना को लेकर बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. बाहरी गुंडों को लाकर तृणमूल के मामुदपुर अंचल के सभापति हरन घोष के नेतृत्व में हमला किया गया है और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि नैहाटी थाने की पुलिस भेदभाव कर रही है.
भाजपा समर्थकों पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं. नैहाटी, जगद्दल, नोआपाड़ा और बीजपुर थाने की पुलिस तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement