- कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आयी थी महिला
- सात हजार नकदी व जेवरात छिनकर भागा
- ट्रेन लेट होने के कारण देर रात लौट रही थी घर
Advertisement
महिला व दो बच्चियों पर हमला, लूटपाट
कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आयी थी महिला सात हजार नकदी व जेवरात छिनकर भागा ट्रेन लेट होने के कारण देर रात लौट रही थी घर मालदा : ट्रेन पर सवारी करने आये एक परिवार पर बदमाश ने हमला कर दो बच्चों समेत तीन को जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में महिला और उनके […]
मालदा : ट्रेन पर सवारी करने आये एक परिवार पर बदमाश ने हमला कर दो बच्चों समेत तीन को जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में महिला और उनके दोनों बच्चों को स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.
घायलों में दो छोटी-छोटी बच्चियों की हालत गंभीर बतायी गई है. शनिवार की रात 11 बजे के करीब हमले व लूटपाट की घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत गौड़ मालदा स्टेशन संलग्न इलाके में घटी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सूत्र के अनुसार घायल महिला यात्री का नाम सेलेनूर बीबी (26) है, जबकि उनकी दोनों बेटियों के नाम हैं तुहिना खातून (06) और रिया खातून (02) है. तीनों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ. ज्योतिष चन्द्र दास ने बताया कि महिला और उनके दोनों बेटियों के गले पर धारदार हथियार से वार के जख्म हैं. ससबे छोटी बच्ची रिया खातून के गले पर ज्यादा चोट आयी है. उसका ऑपरेशन कर इलाज किया जा रहा है.
पुलिस को पीड़ित महिला सेलेनूर बीबी ने बताया कि वे लोग कालियाचक थाना अंतर्गत चामाग्राम इलाके के निवासी हैं. उनके पति शाहजहां शेख दिल्ली में श्रमिक का काम करते हैं. कई महीनों से उनकी बड़ी बेटी तूहिना खातून के गले में चर्म रोग है
जिसके इलाज के लिए बीती रात वे लोग कोलकाता जाने की तैयारी में थे. लेकिन देर रात तक ट्रेन नहीं आने के बाद एक अपरिचित युवक से उनकी जान-पहचान हो गई.
ट्रेन नहीं आने के चलते रात 11 बजे इस परिवार ने वापस गांव लौटने का निश्चय किया. वापसी में उस अपरिचित युवक ने उन्हें कुछ दूर तक छोड़ने के लिए प्रस्ताव दिया जिसके बाद वह उनके साथ हो लिया. रास्ते में एक सुनसान जगह पर युवक ने चाकू निकाल कर अचानक वार करना शुरू कर दिया.
इस अफरा-तफरी का फायदा उठाकर उसने महिला के पास से नकद सात हजार रुपये, मोबाइल फोन, शरीर पर पहने हुए सोने-चांदी के गहने को झपट कर चंपत हो गया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा.
पुलिस ने बताया कि घटना के समय महिला और उनके बच्चे खून से लथपथ पड़े हुए थे तब स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. महिला ने पुलिस को बताया कि लूटपाट करने वाला युवक उनका परिचित नहीं है. रेलवे स्टेशन पर उसने मतलब से ही उनके साथ पहचान बनायी थी. वे लोग उसके धोखे में आ गये. जिले के एसपी अर्णव घोष ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement