31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या के आरोप में पति सहित चार गिरफ्तार

खड़गपुर. डेबरा थाना अंतर्गत भाइनगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम मेहबूबा खातून(21) है. गिरफ्तार अारोपियों की पहचान निशांत परवेज़ (पति) और शेख फैजुद्दीन (ससुर […]

खड़गपुर. डेबरा थाना अंतर्गत भाइनगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम मेहबूबा खातून(21) है. गिरफ्तार अारोपियों की पहचान निशांत परवेज़ (पति) और शेख फैजुद्दीन (ससुर ) के रूप में हुई है. वहीं दो और लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
मृतका का शव ससुराल में फंदे से लटकता पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष चककुमार गांव कि निवासी मेहबूबा का विवाह निशांत परवेज़ के साथ हुआ था. विवाह के बाद ससुराल के लोग महबूबा को दहेज के लिए शारीरिक अौर मानसिक कष्ट देने लगे.
इसी कारण कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ कोलकाता में रह रही थी. पिछले बुधवार को वह कोलकाता से डेबरा लौटी थी. मेहबूबा के पिता गुलाम मुस्तफा सहित परिवार के लोग जब मेहबूबा से मिलने अाये तो उनका अपमान किया गया.
मेहबूबा को उनसे मिलने नहीं दिया गया. बिना मिले जब वे अपने घर पहुुचे तो मेहबूबा की मौत की सूचना मिली. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चारों अारोपियो को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें