9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता का भतीजा समेत तीन पर आरोप, दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पीटा कालियाचक : मालदा जिले के कालियाचक थाने के सुजापुर इलाके में एक सरकारी बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी की कोशिश की गयी. इस संबंध में एक स्थानीय कांग्रेस नेता के भतीजे समेत तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगा है. ग्रामीणों ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच […]

ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पीटा

कालियाचक : मालदा जिले के कालियाचक थाने के सुजापुर इलाके में एक सरकारी बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी की कोशिश की गयी. इस संबंध में एक स्थानीय कांग्रेस नेता के भतीजे समेत तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगा है. ग्रामीणों ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा.

शुक्रवार को भोर में इस घटना को लेकर सुजापुर स्टैंड इलाके में उत्तेजना देखने को मिली. ग्रामीणों ने पकड़े गये दोनों युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. बाद में खबर पाकर कालियाचक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गयी.

कालियाचक थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोिपयों में बक्कार शेख चाषपाड़ा इलाके का रहने वाला है.

वह इलाके के दबंग कांग्रेस नेता सकूर अली के भतीजे के रूप में जाना जाता है. हालांकि इस बारे में सकूर अली से संपर्क नहीं हो पाया है. दूसरे आरोपी की पहचान चाषपाड़ा के ही निवासी नबी-उल शेख के रूप में हुयी है. वहीं एक अन्य आरोपी इमरान शेख फरार है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुजापुर स्टैंड के पास यूबीआई के एटीएम को तोड़कर आरोपी युवक चोरी की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान इलाके के कुछ लोग कहीं काम से जा रहे थे. उनकी नजर एटीएम तोड़ रहे आरोपियों पर पड़ी. उन लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जमा कर लिया.

लोग चोरी की कोशिश कर रहे युवकों को जब एटीएम केबिन से बाहर निकाल रहे थे, उसी समय इमरान भाग गया, जबकि बाकी दो युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गये. यूबीआई की सुजापुर शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि चोरों ने एटीएम मशीन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. लेकिन काफी कोशिश के बाद भी वह लोग उसमें से रुपये नहीं निकाल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें