15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाककर्मी ने पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

बालुरघाट : ड्रग्स सेवन करने वाले नशाखोर पति के उत्पीड़न से तंग आकर डाक कर्मचारी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता झूमा पांडेय ने अपने पति सुरजीत सेन पर रुपये के लिये बराबर उत्पीड़ित करने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. आरोप है कि पति ने पीड़िता को जान से मारने की […]

बालुरघाट : ड्रग्स सेवन करने वाले नशाखोर पति के उत्पीड़न से तंग आकर डाक कर्मचारी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता झूमा पांडेय ने अपने पति सुरजीत सेन पर रुपये के लिये बराबर उत्पीड़ित करने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. आरोप है कि पति ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी है.
उल्लेखनीय है कि झूमा पांडेय बालुरघाट थानांतर्गत मालंचा इलाके की निवासी और डाक विभाग की कर्मचारी हैं. आरोप है कि केंद्र सरकार के विभाग में कार्यरत होने से पति की नजर हमेशा पत्नी की कमायी पर रहती है. वह अक्सर ड्रग्स और शराब पीने के लिये पत्नी से रुपये मांगता रहता है. नहीं देने पर सुरजीत उनसे मारपीट करने के अलावा भयादोहन भी करता था. वर्ष 2012 में मालंचा इलाके के निवासी अनूप पांडेय की बेटी झूमा पांडेय के साथ सुरजीत सेन की शादी हुई थी.
पत्नी चूंकि डाक विभाग में कर्मचारी हैं इसलिये सुरजीत कोई काम धंधा नहीं करता है. केवल पत्नी की कमायी पर ही पल रहा है. घर में शांति कायम रखने के लिये झूमा ने कई बार पति को मोटी रकम भी दी. लेकिन उसने रुपये का सदुपयोग नहीं कर उसे नशा और ड्रग्स के सेवन में उड़ा दिये. उसके बाद बार बार रुपये मांगने पर जब झूमा इंकार करने लगी तो वह मारपीट पर उतर आता है. पति के व्यवहार से तंग आकर झूमा ने एक बार तलाक की भी अर्जी अदालत में दी.
लेकिन तब आरोपी ने अपनी गलती मान ली थी जिसके बाद पत्नी ने तलाक की अर्जी वापस ले ली. लेकिन कुछ दिनों बाद पहले का व्यवहार शुरु हो गया. आरोप है कि एक रोज झूमा से मारपीट करने के बाद उन्हें फंसाने के लिये ब्लेड से अपने पेट और हाथ चीड़ डाले थे. इस संबंध में उसने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी. उसके बाद अत्याचार की सीमा पार करने के बाद झूमा ने सोमवार की रात को बालुरघाट थाने में पति के खिलाफ उत्पीड़न और भयादोहन के मामले दर्ज कराये.
झूमा पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनके पति के इस उत्पीड़न की हरकतों में उनके ससुर भी मदद करते हैं. पति पर एक व्यक्ति की हत्या का मामला भी लंबित है. आरोपी पति राह चलते समय झूमा के मायके वालों को क्षति पहुंचाने की धमकी भी दे रहा है. शिकायत में पत्नी ने पति को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की है.
बालुरघाट थाना के आईसी जयंत दत्त ने बताया कि सुरजीत सेन ने पहले अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन जांच से पता चला कि आरोप फर्जी हैं. उसके बाद पत्नी झूमा पांडेय ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.उसी के आधार पर आरोपी पति सुरजीत सेन के खिलाफ वधू उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें