18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुरद्वार : तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या में दो गिरफ्तार

अलीपुरद्वार : शहर के तपसीखाता में तृणमूल युवा कार्यकर्ता तूषार बर्मन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्र के अनुसार पुलिस ने पररपाड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान शंभुनाथ राय और विद्युत राय को बुधवार की रात फालाकाटा की एक ढाबा से गिरफ्तार किया […]

अलीपुरद्वार : शहर के तपसीखाता में तृणमूल युवा कार्यकर्ता तूषार बर्मन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्र के अनुसार पुलिस ने पररपाड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान शंभुनाथ राय और विद्युत राय को बुधवार की रात फालाकाटा की एक ढाबा से गिरफ्तार किया है.
गुरुवार को यह जानकारी अलीपुरद्वार जिले के एसपी सुनील कुमार यादव ने प्रेस वार्ता के जरिये दी है. आरोप है कि बीते 22 जनवरी तपसीखाता के जयबांग्लाहाट में तृणमूल के युवा कार्यकर्ता तूषार बर्मन की इन दोनों ने गोली मारकर हत्या की थी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ था. आरोप है कि शंभुनाथ राय ने अपने तीन सहयोगियों की मदद से तूषार बर्मन की हत्या की थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तृणमूल की ओर से पथावरोध, आगजनी समेत विभिन्न तरह के उग्र आंदोलन किये गये. आखिर में पुलिस ने शूटआउट कांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आज दोनों को अदालत के लिये चालान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें