कोलकाता : टीवी सीरियल की अभिनेत्री को सिनेमा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये के गहने ठग लिये गये. गहने चोरी का आरोप एक फिल्म के प्रोड्यूसर पर लगा है. उसके खिलाफ रिजेंट पार्क थाने में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद परिवार का खर्च चलाने के लिए उन्होंने अभिनय को अपना पेशा बना लिया था.
इसी दौरान एक दिन उसकी मुलाकात एक फिल्म प्रोड्यूसर से हुई थी. उसने अभिनेत्री को सीरियल में काम देने का आश्वासन दिया. वह एक बांग्ला की नामी सीरियल में काम भी कर चुकी है. पीड़िता का आरोप है कि एक सीरियल की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर उससे अपने सोने के सारे गहने पहनकर आने को कहा.
उसने कहा कि सभी गहनों को उसके सीरियल में दिखाये जायेंगा और ऐसा ही हुआ. वह गहने पहनकर आयी और सीरियल में उसी तरह से उसे दिखाया भी गया. इसके बाद आरोपी ने उसे दिसंबर महीने में दोबारा बुलाया और सिनेमा में काम करने का लालच दिया. इसके लिए उसे फिर से एक बार सभी गहने पहनकर आने को कहा.
पीड़िता ने बताया कि भरोसा रहने के कारण वह गहने लेकर आ गयी. पीड़िता का आरोप है कि टालीगंज में शूटिंग के दौरान मेकअप रूम में उसने अपने सारे गहने रखे थे, जो बाद में गायब हो गये. पता चला कि उस प्रोड्यूसर की सोची-समझी रणनीति के तहत गहने गायब करवाये गये. स्टूडियो में कर्मचारियों व अन्य अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.