सिलीगुड़ी : गांजा तस्करी के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना पुलिस ने एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को नाम सीमा देवी राय (34) व मनोज कुमार राय (36) बताया गया है. दोनों को बुधवार सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Advertisement
सिलीगुड़ी : दस किलो गांजा के साथ प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : गांजा तस्करी के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना पुलिस ने एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को नाम सीमा देवी राय (34) व मनोज कुमार राय (36) बताया गया है. दोनों को बुधवार सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को न्यायिक […]
प्रधान नगर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पास से कुल दस किलो गांजा बरामद हुआ है. गांजे के छोटे-छोटे छह पैकेट बनाये गए थे. इन पैकेटों को दो झोले में लेकर दोनों रवाना हुए थे. बरामद गांजा मणिपुरी किस्म का है. ये दोनों कूचबिहार से गांजा लेकर बिहार के लिए रवाना हुए थे. कूचबिहार से ये दोनों बुधवार तड़के सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड पहुंचे. जहां से बस पकड़कर दोनों बिहार जाने के फिराक में थे. गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
गांजा के साथ पहले महिला धराई फिर उसकी मदद से व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत राघोपुर थाना के देवांतक गांव के रहने वाले है. गांजा लेकर दोनों वैशाली ही जा रहे थे. ये दोनों पिछले लंबे समय से गांजा तस्करी के कारोबार में लिप्त हैं. पुलिस की माने तो दोनों खुद को प्रेमी युगल बता रहे हैं. बल्कि गिरफ्तार होने के बाद सीमा देवी ने मनोज को अपना पति बताया. जबकि मनोज उसे भाभी बता रहा था.
फिर कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने प्रेमी-प्रेमिका का रिश्ता कबूल किया है. हांलाकि दोनों पहले से ही शादी शुदा हैं. पुलिस के अनुसार एक ही गांव के कारण पहले दोनों के बीच सामाजिक देवर-भाभी का रिश्ता था. बाद में दोनों के बीच प्रेम हो गया. बल्कि दोनों को दो-दो बच्चे भी हैं.
पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से दोनों को दबोचा,आरोपी कई बार गांजे के खेप पहुंचा चुके हैं बिहार
इससे पहले भी ये दोनों गांजे के कई खेप बिहार पहुंचा चुके हैं. पुलिस को काफी दिनों से इन दोनों की तलाश थी. पुलिस ने दोनों को मोस्ट वांटेड की सूची में रखा था. इस बार इन्हें दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत बुक किया गया है. प्रधान नगर पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क साधा है. दोनो आरोपियों के परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement