Advertisement
मालदा : संपत्ति हड़पकर मां को निकाला… विरोध करने पर चाचा की हत्या
मालदा : संपत्ति हथियाने के बाद वृद्ध मां को घर से निकालने के आरोप में चाचा और भतीजे में बीच झड़प में एक चाचा की जान चली गयी. वहीं दूसरे चाचा की नाक काटने का आरोप भतीजे व उसकी पत्नी पर लगा है. पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग निकले. गंभीर रूप से […]
मालदा : संपत्ति हथियाने के बाद वृद्ध मां को घर से निकालने के आरोप में चाचा और भतीजे में बीच झड़प में एक चाचा की जान चली गयी. वहीं दूसरे चाचा की नाक काटने का आरोप भतीजे व उसकी पत्नी पर लगा है.
पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग निकले. गंभीर रूप से घायलावस्था में चाचा का मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना मंगलवार रात मालदा के बैष्णवनगर थाना के कुंभिरा गांव में घटी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पांच कट्ठा जमीन हड़पने के बाद वृद्ध मां अंजेला बेवा को उसके बेटे इशाउल शेख व पुत्रवधू नासिमा बीबी ने मंगलवार सुबह घर से निकाल दिया. घटना का विरोध करने पर इशाउल का उसके दो चाचाओं के साथ विवाद छिड़ गया.
इसी को लेकर इशाउल शेख ने अपने दलबल के साथ दोनों चाचा अब्दुल गफर (50) एवं अब्दुल सलाम (55) पर हमला कर दिया. तेज हथियार के वार से एक चाचा की नाक कट गयी. जबकी दूसरे चाचा के सिर पर गहरी चोट लगी. इसके बाद पड़ोसियों के वहां पहुंचते ही आरोपी भाग निकले.
घायल अब्दुल गफर की बेटी रुकसाना बीबी ने बताया कि बड़ी मां की पांच कट्ठा जमीन पर कब्जा करके उसके बेटे व बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया है. मंगलवार से बड़ी मां उसके घर पर आश्रित है. इसपर उसे पिता व चाचा ने इशाउल शेख के इस बरताव का विरोध किया.
सुबह विवाद खत्म हो गया था. लेकिन रात को इशाउल व उसकी पत्नी नासिमा बीबी अपने दलबल के साथ आकर अचानक हमला कर दिया. इशाउल ने अपने दोनों चाचा की बेधड़क पिटाई की. आसपास के लोग नही आते तो वहीं दोनों को मार डालता.
घटना में इशाउल, उसकी पत्नी नासिमा बीबी सहित 10 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक सरकार ने बताया कि कुंभीरा मांग में एक हमले की घटना घटी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डिप्टी अधीक्षक डॉ. ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि दो घायलों के नाम अब्दुल गफर (50) एवं अब्दुल सलाम (55) है. अब्दुल गफर की नाक का आधा हिस्सा कट चुका है. एमरजेंसी ऑपरेशन करके 17 टांके लगाये गये हैं.
चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज के आइसीयू में चल रहा है. जबकी दूसरे घायल चाचा अब्दुल सलाम की खोपड़ी फट गयी थी. उसे रात को ही कोलकाता में रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement