Advertisement
हावड़ा : बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगा, सामान लेकर फरार
हावड़ा : नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगने आैर उनके मोबाइल के साथ नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. घटना बाली थाना अंतर्गत बालीखाल इलाके की है. आरोपी जालसाज का नाम देवाशीष राय है. उसने मौखिक परीक्षा लेने के लिए सभी को एक साथ एक कमरे में बुलाया. कमरे […]
हावड़ा : नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगने आैर उनके मोबाइल के साथ नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. घटना बाली थाना अंतर्गत बालीखाल इलाके की है. आरोपी जालसाज का नाम देवाशीष राय है. उसने मौखिक परीक्षा लेने के लिए सभी को एक साथ एक कमरे में बुलाया.
कमरे के अंदर आने से पहले सभी को अपना पर्स आैर मोबाइल बाहर रखने को कहा. मौखिक परीक्षा देने आये युवक-युवतियों ने पर्स आैर मोबाइल बाहर जमा करके अंदर चले गये. काफी देर तक अंदर बैठे रहे लेकिन परीक्षा लेने कोई नहीं आया. शक होने पर सभी कमरे से बाहर निकले. बाहर कोई नहीं था आैर पर्स के साथ मोबाइल भी गायब था.
घटना की शिकायत बाली थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस देवाशीष राय को तलाश रही है. जानकारी के अनुसार, देवाशीष राय ने मदर डेयरी कंपनी में नौकरी देने के नाम पर 20 बेरोजगार युवक- युवतियों को बालीखाल बुलाया था. उनसे कहा गया कि मौखिक परीक्षा पहले देनी होगी लेकिन पर्स आैर मोबाइल बाहर रख कर आना होगा.
सभी युवक-युवतियों ने बाहर एक व्यक्ति के पास मोबाइल-पर्स जमा कर दिया. परीक्षा लेने कोई नहीं आने पर शक हुआ. बाहर निकलने पर वहां कोई नहीं था. देवाशीष सामान लेकर भाग चुका था. मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ था. खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement