21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला, अस्तपताल में भर्ती

माकपा समर्थित समाजविरोधियों पर लगा हमला करने का आरोप बूथ कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे तृणमूल नेता चार माकपा समर्थकों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज मालदा : बूथ कमेटी की बैठक में भाग लेने गये स्थानीय तृणमूल नेता सादिकुल इस्लाम (42) पर कुछ समाजविरोधियों ने हमला कर दिया. इस हमले […]

  • माकपा समर्थित समाजविरोधियों पर लगा हमला करने का आरोप
  • बूथ कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे तृणमूल नेता
  • चार माकपा समर्थकों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज
मालदा : बूथ कमेटी की बैठक में भाग लेने गये स्थानीय तृणमूल नेता सादिकुल इस्लाम (42) पर कुछ समाजविरोधियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सादिकुल इस्लाम की जान जाते-जाते बच गई है. रविवार की रात 10 बजे के करीब यह घटना इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत नरहाटा ग्राम पंचायत के बाबूपुर गांव में घटी है.
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सादिकुल इस्लाम को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी तृणमूल नेता के चेहरे पर छह टांके पड़े हैं. फिलहाल उनका इलाज मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में चल रहा है. घटना के सिलसिले में स्थानीय माकपा नेता मुरतेज अली, ताजिबुल अली, आयेश अली सहित चार लोगों के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार सादिकुल इस्लाम नरहाटा ग्राम पंचायत के बाबूपुर बूथ कमेटी के अध्यक्ष हैं.
उनकी पत्नी आबिदा बानू तृणमूल संचालित नरहाटा ग्राम पंचायत की सदस्य हैं. पेशे से प्राथमिक स्कूल शिक्षक सादिकुल इस्लाम ने पुलिस से शिकायत में बताया है कि घटना के रोज तृणमूल कार्यकर्ता रविउल इस्लाम के मकान में बूथ कमेटी की एक गुप्त बैठक की गई थी. बैठक में दल के कई कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित थे. आरोप है कि उसी समय माकपा नेता मुरतेज अली के नेतृत्व में सादिक अली पर हमला किया गया. उन पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई.
घटना के बाद सादिक अली ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी. उन्होंने मोबाइल फोन के जरिये इंगलिशबाजार थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
तृणमूल नेता की पत्नी और पंचायत सदस्य आबिदा बानू ने आरोप लगाया कि माकपा के हरमद वाहिनी के लोगों ने उनके पति पर हमला किया है. उन पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश की. घटना के बारे में तृणमूल के वरिष्ठ नेता और जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने बताया कि बूथ कमेटी के एक अध्यक्ष पर हुए हमले की जानकारी है.
पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. उधर, माकपा के जिला सचिव अंबर मित्रा ने बताया कि इस घटना के पीछे तृणमूल के ही एक गुट का हाथ है. माकपा पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. इंगलिशबाजार के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. हमलावरों की तलाश चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें