Advertisement
प्रेमिका को खुश करने के लिए शिक्षक के घर की चोरी
कोलकाता : प्रेमिका को जान से ज्यादा प्यार करने और उसकी हर ख्वाहिश को पूरी करने के चक्कर में एक प्रेमी को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. घटना रिजेंट पार्क इलाके के नूतनपल्ली स्थित पूर्व पुटियारी की है. आरोपी प्रेमी का नाम अमित मजुमदार है. वह बेहला इलाके का रहनेवाला है. उसके पकड़े […]
कोलकाता : प्रेमिका को जान से ज्यादा प्यार करने और उसकी हर ख्वाहिश को पूरी करने के चक्कर में एक प्रेमी को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. घटना रिजेंट पार्क इलाके के नूतनपल्ली स्थित पूर्व पुटियारी की है. आरोपी प्रेमी का नाम अमित मजुमदार है. वह बेहला इलाके का रहनेवाला है. उसके पकड़े जाने के बाद अमित की निशानदेही पर पुलिस ने बेहला में प्रेमिका अर्चना मल्लिक के घर से चोरी के पूरे गहने बरामद कर लिये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिजेंट पार्क इलाके के निवासी पेशे से पूर्व रिटायर्ड शिक्षक काजल कुमार सिन्हा ने इसकी शिकायत रिजेंट पार्क थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस को उन्होंने बताया कि उनके घर की आलमारी से 162 ग्राम सोने के गहने चोरी हो गये थे. दीपावली के बाद उन्हें घर में गहनों की चोरी होने का पता चला. इसके बाद 16 नवंबर को इसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज करायी.
शुरुआती जांच में पुलिस की टीम ने घर में काम करनेवाली नौकरानी से लेकर अन्य घर के सदस्यों से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद कालीपूजा के आसपास के दिन उसके पूर्व स्कूल के छात्र अमित मजुमदार के घर में लाइट सेट करने के लिए आने की जानकारी मिली.
इसके बाद पुलिस की टीम ने अमित से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें चोरी की बात उसने स्वीकार कर ली. उसने सभी गहने उसकी प्रेमिका अर्चना मल्लिक के पास होने का खुलासा किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और गहने प्रेमिका के घर से बरामद कर लिये गये. अपने छात्र के चोरी के आरोप में गिरफ्तार होने की जानकारी पाकर पीड़ित शिक्षक भी हैरान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement