दिनहाटा : दिनहाटा के साहेबगंज थाना अंतर्गत खोचाबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति को बीच सड़क पर बदमाशों ने गोली मार दिया. घटना को लेकर पूरे शहर में तनाव का माहौल है. घायल व्यक्ति का नाम रतन कुमार मोदक है. घायल का इलाज वर्तमान में सिलीगुड़ी अस्पताल में चल रहा है. इसे भी तृणमूल के गुटीय विवाद का नतीजा बताया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी मिली है कि गुरुवार रात लगभग आठ बजे रतन कुमार मोदक घर लौट रहे थे. उस समय कुछ बदमाश बाइक पर आया व उसे गोली मारकर भाग निकला. गोली रतन के पेट के निचले हिस्से में लगी है. उसे स्थानीय लोगों द्वारा पहले दिनहाटा महकमा अस्पताल व बाद में कूचबिहार एमजेएन अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. खोचामारी ग्राम पंचायत प्रधान के पति मंटू रहमान ने बताया कि वह लोग तृणमूल मदर संगठन से जुड़े है. आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना में साहेबगंज थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
तृणमूल कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई : विरोधियों के हमले में प्रधान के साथ पति भी घायल
कूचबिहार : दिनहाटा महकमा में छिड़ी तृणमूल कांग्रेस की वर्चस्व की लड़ाई अब कूचबिहार तक फैल गयी है. इसी क्रम में कूचबिहार एक नंबर प्रखंड अंतर्गत गुड़ियाहाटी ग्राम पंचायत अंतर्गत पिलखाना इलाके में कथित रुप से तृणमूल युवा समर्थकों ने पंचायत प्रधान और उनके पति को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है.
गुरुवार की इस घटना के बाद प्रधान रिंकू खातून और उनके पति नाजिर होसेन को एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि जब शुक्रवार को मियां-बीवी बाजार जा रहे थे उसी समय तृणमूल युवा के समर्थकों ने पार्टी देने के नाम पर पति-पत्नी की राह रोकी. उसके बाद उन्होंने दंपती से जिलाध्यक्ष एवं मंत्री रवींद्रनाथ घोष के नेतृत्व में तृणमूल मदर गुट का साथ देने के लिये मारपीट की.
इस बारे में जब तृणमूल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और सांसद पार्थप्रतिम राय से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वे कोलकाता में हैं. घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. वे खोजबीन कर मामले को देखेंगे. उधर, पीड़ित दंपती के अनुसार तृणमूल युवा के कार्यकर्ता सांसद पार्थ प्रतिम राय के नेतृत्व मे इलाके में दलीय कार्यालय पर कब्जा करने का प्रयास किया था जिसका नाजिर होसेन ने प्रतिवाद किया. समझा जाता है कि उसी घटना की प्रतिक्रिया में गुरुवार की घटना घटी है.
