21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ पुलिस का व्यापक अभियान, अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित पटाखों के साथ तीन गिरफ्तार

कोलकाता : प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. यही नहीं, पटाखा चलाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स और विधाननगर पूर्व थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 85 […]

कोलकाता : प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. यही नहीं, पटाखा चलाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को कड़ाई से लागू करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स और विधाननगर पूर्व थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 85 किलों प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पलास दास (31) और पूर्ण दास (24) हैं. इन्हें रविवार रात विधाननगर पूर्व थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पलास को 20 किलो पटाखे के साथ इइ ब्लॉक जबकि पूर्ण दास को 35 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ बैशाखी इलाके से गिरफ्तार किया गया. उधर, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स के नयापट्टी से 30 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया गया.
उधर, खड़गपुर संवाददाता के अनुसार, कल्याणी के बाजार इलाका स्थित एक घर से लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये. यहां से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.
काली पूजा व दीपावली पर तैनात रहेंगे पीसीबी अधिकारी
पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) ने काली पूजा और दिवाली के अवसर पर शहर और आसपास के इलाकों में सात टीम तैनात करने का फैसला किया है. पटाखे चलाने पर उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश और 90 डेसीबल ध्वनि की सीमा पर टीम की नजर रहेगी. उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने पटाखे चलाने के लिए दो घंटे, रात आठ बजे से 10 बजे तक, का वक्त निर्धारित करते हुए कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे चलाने की अनुमति दी थी.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व के आदेश के तहत 90 डेसीबल की सीमा राज्य में नब्बे के दशक से लागू है. डब्ल्यूबीपीसीबी के अध्यक्ष कल्याण रूद्र ने बताया कि नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए कोलकाता और निकटवर्ती इलाके में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की सात टीमें तैनात रहेंगी. जिलों में भी कर्मियों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से टीमें काम करेगी और बहुमंजिली इमारतों और काली पूजा पंडालों से लगे इलाके में नजर रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें