Advertisement
इडी अधिकारी बताकर धमकाने और रंगदारी मांगनेवाला हुआ गिरफ्तार
कोलकाता : पूर्वी क्षेत्र का खुद को इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) का वरिष्ठ अधिकारी बताकर फर्जी इमेल बनाकर लोगों को मैसेज कर रंगदारी के लिए धमकी देने के मामले में पुलिस ने शनिवार रात फर्जी इडी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अनंथ सुंदर राजन है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी न्यूटाउन के हाइलैंड वुड्स […]
कोलकाता : पूर्वी क्षेत्र का खुद को इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) का वरिष्ठ अधिकारी बताकर फर्जी इमेल बनाकर लोगों को मैसेज कर रंगदारी के लिए धमकी देने के मामले में पुलिस ने शनिवार रात फर्जी इडी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अनंथ सुंदर राजन है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी न्यूटाउन के हाइलैंड वुड्स निवासी है.
उसके पास से बैंक के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. उसके खिलाफ साइबर थाने में आइपीसी की धारा 419/420/468 के साथ ही आइटी एक्ट 66सी व 66 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इस मामले में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
क्या है मामला
अनंथ पुणे में रहनेवाले अपने एक दोस्त को 11 लाख रुपये भेजा और रुपये भेजने के बाद दोस्त ने कहा कि रुपये उसके खाते में नहीं आये हैं. इसके बाद ही उसने इडी के नाम से एक फेक इमेल आइडी बनाकर महाराष्ट्र के उक्त बैंक मैनेजर को मेल कर दोस्त के बैंक स्टेटमेंट की जानकारी मांगी.
आरोप है कि इसके बाद से ही वह उस मेल आइडी के जरिये लोगों को मेल कर धमकी देकर रंगदारी मांगा करता था. इमेल बनाकर खुद को इडी के इस्टर्न रिजनल स्पेशल डायरेक्टर योगेश गुप्ता बताकर धमकी दिया करता था. इसी क्रम में इडी को सूचना मिलते ही मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी और जांच कर उसे गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement